इस राज्य के लोगों को रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी! ट्रेनों की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 2 नए प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
Chhattisgarh New Rail Projects: छत्तीसगढ़ में दो नई रेल लाइन परियोजनाओं के अंतिम सर्वे और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) निर्माण की मंजूरी मिली है.
Chhattisgarh New Rail Projects: छत्तीसगढ़ में दो नई रेल लाइन परियोजनाओं के अंतिम सर्वे और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) निर्माण की मंजूरी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में दो नई रेल लाइन परियोजनाओं के अंतिम सर्वे और डीपीआर निर्माण की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के प्रति आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इससे छत्तीसगढ़ का रेल अवसंरचना और अधिक मजबूत होगा.
₹16 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के अंतर्गत 16 करोड़ 75 लाख रुपये की कुल 670 किलोमीटर लंबी दो नई रेल लाइन परियोजनाओं के अंतिम सर्वे और डीपीआर निर्माण की स्वीकृति दी है.
बीजापुर से बचेली तक रेलवे लाइन
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन दो रेल लाइन परियोजनाओं में से गढ़चिरौली से बीजापुर होते हुए बचेली तक 490 किलोमीटर की नई रेल लाइन के सर्वे को मिली स्वीकृति बस्तर के सर्वसमावेशी विकास की गति को कई गुना बढ़ाने वाली है. उनके मुताबिक इसके सर्वे के लिए रेल मंत्रालय ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं.
शिक्षा और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
उनका कहना था कि इससे बस्तर के सुदूर अंचल के लोग उच्च शिक्षा, रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य और अपने उत्पादों की बिक्री के लिए रेलमार्ग से सीधे शहर से जुड़ेंगे तथा समूचा बस्तर क्षेत्र विकास के उच्च आयामों को छुएगा.
साय ने कहा है कि कोरबा से अंबिकापुर तक 180 किलोमीटर की नई रेल लाइन के सर्वे को मिली स्वीकृति कोरबा और सरगुजा के सर्वसमावेशी विकास की गति को कई गुना बढ़ाने वाली है. उनके अनुसार इसके सर्वे के लिए रेल मंत्रालय ने चार करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में रेल सुविधा के क्षेत्र में इन दोनों सर्वे को मिली स्वीकृति क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी, जिससे बस्तर और सरगुजा संभाग में रेलवे सहित सभी क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त होगा, साथ ही इनसे हजारों-लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.
01:00 PM IST