Chhath Special Train: छठ पर यूपी-बिहार के यात्रियों को सौगात, इन रूट्स पर चलाई जाएगी वनवे स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
Chhath Special Train for UP and Bihar: छठ के मौके पर रेलवे द्वारा पूर्वी यूपी और बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में अब दो नई छठ स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है. चेक करें रूट्स और टाइम टेबल.
Chhath Special Train for UP and Bihar: दिवाली के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को मनाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग अपने घर जाते हैं. छठ त्योहार के मद्देनजर भारतीय रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है. इसी कड़ी में अब यात्रियों की सुविधा के लिए वड़ोदरा-कटिहार एवं अहमदाबाद-समस्तीपुर के बीच वन वे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
Chhath Special Train for UP and Bihar: वड़ोदरा -कटिहार स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 09121 वड़ोदरा -कटिहार स्पेशल 13 नवंबर, 2023 सोमवार को वड़ोदरा से 23:30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 03.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर,पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी एवं खगड़िया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक आरक्षित 2-टियर एसी कोच एवं अन्य सभी अनारक्षित कोच रहेंगे.
Chhath Special Train for UP and Bihar: अहमदाबाज-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 09461 अहमदाबाद समस्तीपुर स्पेशल 13 नवंबर, 2023 सोमवार को अहमदाबाद से 23:45 बजे प्रस्थान कर बुधवार को दोपहर दो बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. दोनों तरफ यह ट्रेन आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में दो आरक्षित 3-टियर एसी कोच एवं अन्य सभी अनारक्षित कोच रहेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद से पटना के लिए गा.सं. 09423, 13, 20 एवं 27 नवंबर 2023 को तथा पटना से अहमदाबाद के लिए गाड़ी संख्या 09424, 15 नवंबर, 22 नवंबर एवं 29 नवंबर, 2023 को चलेगी. 14 नवंबर 2023 के लिए बिहार/यूपी के लिए 03 ट्रेनों की योजना है. 15 नवंबर 2023 के लिए बिहार/यूपी के लिए 02 ट्रेनों की योजना है. 16 नवंबर 2023 के लिए बिहार/यूपी के लिए 02 ट्रेनों की योजना है.
06:23 PM IST