Chhath Puja Train: दिवाली-छठ के लिए ट्रेनों में 65 लाख बर्थों का इंतजाम, डेढ़ महीने तक चलाई जाएगी 150 स्पेशल ट्रेनें
Diwali, Chatth Puja Special Train: दिवाली और छठ त्योहार में भीड़ को काबू रखने के लिए रेलवे द्वारा खास तैयारी कर ली गई है. त्योहारों के लिए ट्रेनों में 65 लाथ बर्थों का इंतजाम किया गया है.
Diwali, Chatth Puja Special Train: नवरात्रि के साथ देशभर में फेस्टिव सीजन चल रहा है. दशहरा के बाद हर कोई दिवाली का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही पूर्वी यूपी और बिहार में मनाए जाने वाला छठ महापर्व भी नवंबर में ही होगा. घर जाने के लिए ट्रेन में कंफर्म सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी गई है. अब बिहार और यूपी जाने के लिए अगले डेढ़ महीने तक 150 ट्रेनें चलाई जाएगी. साथ ही ट्रेनों में 65 लाख बर्थों का इंतजाम किया जाएगा. अतिरिक्त बोगियां जोड़ी जाएगी. इसके अलावा भीड़ की स्थिति रेलवे ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेन चलाएगा.
Diwali, Chatth Puja Special Train: 65 लाख बर्थ का इंतजाम, 4500 फेरों में चलेगी 150 स्पेशल ट्रेनें
रेलवे की ओर से दिवाली और छठ महापर्व पर ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ से निपटने के लिए 65 लाख बर्थ का इंतजाम किया गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से 150 स्पेशल ट्रेनें 4500 फेरे लगाएंगी. अक्टूबर के मध्य से शुरू होकर 15 दिसंबर तक बिहार और देश के प्रमुख शहरों के बीच 86 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. बिहार से जुड़ी स्पेशल ट्रेनें करीब दो हजार फेरे लगाएंगी. वंदे भारत और एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों के अलावा नॉर्मल यात्रियों के लिए भी जनसाधारण स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने वाली है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Diwali, Chatth Puja Special Train: इन रूट्स पर चलाई जा रही है सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेन
रेलवे द्वारा सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से चलाई जा रही हैं. इस स्टेशन से मुजफ्फरपुर, पटना, दरभंगा, गया, जयनगर, दानापुर, रक्सौल व सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा 09075/09076 मुम्बई सेण्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेण्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन मुम्बई सेण्ट्रल से 08, 15, 22, 29 नवम्बर,2023 को एवं काठगोदाम से 09, 16, 23, 30 नवम्बर,2023 को किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा, 'छठ को लेकर दूसरे राज्यों व महानगरों से लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. स्टेशनों पर क्राउंड मैनेजमेंट के लिए हेल्प लाइन डेस्क खोली जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर स्टेशनों पर विशेष तैयारी की गई है. डेढ़ माह तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.'
03:50 PM IST