Railway ने आज के लिए चलाई हैं ये 168 स्पेशल ट्रेनें, भीड़-भाड़ से बचना है तो तुरंत देख लीजिए इनकी लिस्ट
भारतीय रेलवे की तरफ से 1 नवंबर 2024 को 164 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थीं. वहीं आज यानी 2 नवंबर 2024 को भी रेलवे ने 168 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. आज चलाई जा रही कुछ महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट ये रही.
दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath) के त्योहार को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई जा रही हैं. त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे की तरफ से करीब 7500 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं. बता दें कि पिछले साल रेलवे की तरफ से 4500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थीं. यानी इस बार भारतीय रेलवे ने पिछले साल से भी ज्यादा ट्रेनें चलाई हैं.
भारतीय रेलवे की तरफ से 1 नवंबर 2024 को 164 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थीं. वहीं आज यानी 2 नवंबर 2024 को भी रेलवे ने 168 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. आज चलाई जा रही कुछ महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट ये रही.
01009- लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस
01481- पुणे दानापुर एक्सप्रेस
01143- लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस
01415- पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस
01079- मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस
01205- पुणे दानापुर एक्सप्रेस
02832- भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस
08439- पुरी पटना एक्सप्रेस
08536- विशाखापट्टनम भुवनेश्वर एक्सप्रेस
02398- आनंद विहार गया एक्सप्रेस
02394- नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस
03326- कोयंबतूर धनबाद एक्सप्रेस
05220- आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
05284- आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
03248- बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस
03043- हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस
03131- सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस
03187- सियालदह जयनगर एक्सप्रेस
03107- सियालदह लखनऊ एक्सप्रेस
01930- पुरी ग्वालियर एक्सप्रेस
02418- दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस
05050- अमृतसर छपरा एक्सप्रेस
05054- बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस
05326- लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस
05733- अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस
05932- डिब्रूगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस
05740- न्यू जलपाईगुड़ी पटना एक्सप्रेस
04080- दिल्ली बनारस एक्सप्रेस
04032- आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस
04044- आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस
04070- नई दिल्ली राजगीर एक्सप्रेस
02248- नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस
04054- नई दिल्ली बरौनी एक्सप्रेस
04680- श्री वैष्णो देवी धाम कटरा कामाख्या एक्सप्रेस
04034- दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस
07051- हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस
07647- सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस
07419- सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस
07003- सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस
08105- रांची जयनगर एक्सप्रेस
06055- कोयंबतूर बरौनी एक्सप्रेस
01661- रानी कमलापति दानापुर एक्सप्रेस
09063- वापी दानापुर एक्सप्रेस
09189- एमएमसी कटिहार एक्सप्रेस
09421- एसबीआईबी सीतामढ़ी एक्सप्रेस
09461- अहमदाबाद दानापुर एक्सप्रेस
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. ट्रेनों में यात्रा के लिए लाइनें लगाकर ट्रेन में चढ़ने की व्यवस्था की गई है. वहीं भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे की तरफ से कुछ अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं. सात ही रेल सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किए गए हैं, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो. कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने रिजर्व रेक भी रखे हैं. अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाए जाने की व्यवस्था की गई है.
09:55 AM IST