Vande Bharat Express: चेन्नई-मैसूर वंदे भारत का ट्रायल आज से शुरू, 11 नवंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पांचवीं ट्रेन यानी चेन्नई से मैसूर ट्रेन का ट्रायल आज से शुरू हो गया है. 11 नवंबर के पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे.
Vande Bharat Express Train: भारतीय रेल की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का ट्रायल आज से शुरू हो गया है. ये ट्रेन दक्षिण भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड सर्विस होगी, जो कि चेन्नई से मैसूरु तक 497 किलोमीटर का डिस्टेंस कवर करेगी. देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल चेन्नई के एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ है. इस ट्रेन का नाम चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. ये ट्रेन के सेमी हाई स्पीड ट्रेन है और इसकी एवरेज स्पीड 74 किमी प्रति घंटा की रहेगी, जो कि चेन्नई से मैसूर तक का सफर 6 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी. बता दें कि ये ट्रेन चेन्नई से बंगलुरू और फिर वहां से मैसूर का सफर तय करेगी. इसके बीच ये Perambur, Veppampattu, Katpadi जंक्शन, Gudupalli और Malur के रूट से होती हुई जाएगी.
Chennai-Bengaluru-Mysuru की टाइमिंग
Vande Bharat Express चेन्नई सेंट्रल से सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी. जो कि 359 किलोमीटर की रफ्तार के साथ 10 बजकर 25 मिनट पर बंगलुरू सिटी जंक्शन पहुंच जाएगी. ट्रेन 5 मिनट के लिए जंक्शन पर रुकेगी और इसके बाद 10 बजकर 30 मिनट पर रफ्तार पकड़ेगी. यहां से 137.6 किमी रफ्तार के साथ वो अपने डेस्टिनेशन स्टेशन यानी कि मैसूर 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
Chennai-Mysore Vande Bharat Express Trial run started from Chennai MG Ramachandran Central Railway station today. pic.twitter.com/d260lUwlqX
— ANI (@ANI) November 7, 2022
इसके बाद वापसी में मैसूर से चेन्नई ये ट्रेन दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर रवाना होगी और 2 बजे पर बंगलुरू पहुंचेगी. 5 मिनट रुककर 3 बजे ये बंगलुरू से चलेगी. इसके बाद 7 बजकर 35 मिनट पर ये ट्रेन चेन्नई पहुंच जाएगी. इस ट्रेन के केवल दो स्टॉपेज होंगे- बेंगलूरु और कटपड़ी. बता दें कि ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी और बुधवार को नहीं चलेगी.
इस ट्रेन की क्या है खासियत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी इस ट्रेन को 11 नवंबर को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी 11 नवंबर को कर्नाटर के दौरे पर होंगे. वहां वो कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्ट करेंगे, जिसमें दक्षित भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है और आज से इसका ट्रायल शुरू हो गया है. ये देश में चलने वाली पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. इसमें 16 कोच होंगे. ये एक Semi-High-Speed ट्रेन होगी, जिसमें सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन होगा. साथ ही इस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे, एयर कंडीशन चेयर कार कोच होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया
बता दें कि इकोनॉमी क्लास के लिए इसका किराया 921 रुपए तय किया गया है और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए इसका किराया 1880 रुपए तय किया गया है. वहीं मैसूर और बंगलुरू के लिए इस ट्रेन का किराया 368 रुपए और 768 रुपए क्रमश: होगा.
08:23 AM IST