गया Token और Card का जमाना, अब घर बैठे Whatsapp से ऐसे करें Metro की Ticket Book
Book Metro Tickets on Whatsapp: अब आप घर बैठे Whatsapp पर आसानी से Metro Ticket Book कर सकते हैं. तो चलिए बताते हैं क्या है इसका तरीका.
गया Token और Card का जमाना, अब घर बैठे Whatsapp से ऐसे करें Metro की Ticket Book
गया Token और Card का जमाना, अब घर बैठे Whatsapp से ऐसे करें Metro की Ticket Book
Book Metro Tickets on Whatsapp: दिल्ली मेट्रो में आप सफर करते हो लेकिन टिकट की लाइन इतनी लंबी होती है. इस वजह से आप जॉब पर भी लेट हो जाते हो और घर आने में भी काफी लेट हो जाता है. तो आपके लिए ये काम की खबर है. अब आप घर बैठे आसानी से Whatsapp से अपनी metro ticket बुक कर सकते हैं...जी हां आप घर बैठे दिए गए 9650855800 इस नंबर से आसानी से अपने Whatsapp से टिकट बुक कर सकते हैं. तो चलिए बताते हैं क्या है आसान तरीका.
ये है आसान तरीका
- इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में 9650855800 ये नंबर सेव करें.
- इसके बाद Whatsapp पर जाकर ये नंबर सर्च करें.
- इसके बाद उस नंबर पर 'Hi' लिख कर भेजे.
- उधर से Automatic answer आएगा
- इसमें आपको language सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा.
- आपको english/ hindi में से जो पसंद हो language सेलेक्ट करें.
- इसके बाद Buy Tickets, last journey tickets, retrieve tickets का ऑप्शन दिखेगा
- आपको Buy Tickets पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको कहां से कहां जाना है भर दें.
- इसके बाद कितनी टिकट चाहिए वह भर दें.
- इसके बाद UPI से Payment कर दें.
- आपका टिकट आपके सामने होगा.
DMRC Travel App से भी बुक कर सकते हैं टिकट
- अपने फोन में DMRC Travel ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
- इसके बाद ऐप पर जाकर आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना है.
- अब इसमें आपको Book Ticket का ऑप्शन दिखेगा.
- उसपर जाकर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको सभी जानकारी भरनी है, जैसे आपको कहां से कहां तक जाना है.
- इसके बाद आपको कितनी टिकट लेनी है भरना होगा.
- सबसे लास्ट में टिकट का पेमेंट करना होगा.
- अब आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से पेमेंट करें.
- इसके बाद आपके मोबाइल पर आपको मेट्रो का QR टिकट मिल जाएगा.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Jul 10, 2023
01:26 PM IST
01:26 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़