बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने गर्मियों में किया कंफर्म सीट का इंतजाम, चेक करें स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
Bihar Summer Special Train: यात्रीगण ध्यान दें! बिहार के कई शहरों के लिए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. जानिए इन स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल और रूट्स.
Bihar Summer Special Train: बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. गर्मियों की छुट्टियों में घर जाने के लिए रेलवे ने कंफर्म सीटों का इंतजाम कर दिया है. रेलवे द्वारा पटना जंक्शन से नई दिल्ली, नई दिल्ली से बरौनी, आनंद विहार टर्मिनस से छपरा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके अलावा छपरा से पनवेल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. यात्रियों को रेलवे ने सलाह दी है कि वह ट्रेन का टाइम टेबल चेक करने के बाद अपनी यात्रा की योजनाएं बनाए.
Bihar Summer Special Train: पटना जंक्शन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
पटना जंक्शन से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04035) पटना जंक्शन से रात 09.30 बजे रवाना होगी. ट्रेन दोपहर तीन बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन दानापुर रात 09.50/09.52, आर जंक्शन रात 10.25 बजे/ 10.27 बजे, बक्सर रात 11.25 बजे/11.27 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रात 02.10/02.20 बजे, प्रयागराज जंक्शन सुबह 05.30/05.40 बजे, कानपुर सेंट्रल सुबह 08.10 बजे/08.15 बजे और नई दिल्ली जंक्शन पर दोपहर तीन बजे पहुंचेगी.
Bihar Summer Special Train: छपरा पनवेल स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और ठहराव
छपरा से पनवेल के लिए स्पेशल ट्रेन (05193) 18 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक बलिया से दोपहर 03.20 बजे रवाना होगी. ट्रेन पनवेल रात 08.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में पनवेल छपरा स्पेशल ट्रेन (05194) 19 अप्रैल से 28 जून तक पनवेल से रात 09.40 बजे रवाना होगी. ट्रेन दो दिन बाद छपरा सुबह 08.50 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, बनारस, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
Bihar Summer Special Train: आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा समेत बिहार की स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आनंद विहार टर्मिनस -सहरसा जंक्शन (04028) 29 अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक हर सोमवार आनंद विहार टर्मिनस सुबह 11.20 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन सहरसा जंक्शन सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या (04027) 01 मई 2024 से 26 जून 2024 को सहरसा से सुबह 09.30 बजे रवाना होगी और आनंद विहार टर्मिनस दोपहर 01.55 बजे पहुंचेगी. दिल्ली जंक्शन से दरभंगा (04068) 26 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक दिल्ली जंक्शन से शाम 07.30 बजे रवाना होगी.ट्रेन दरभंगा शाम 04.30 बजे पहुंचेगी.
दरभंगा-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन (04067) 27 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक हर बुधवार और शनिवार दरभंगा से शाम छह बजे रवाना होगी. ये दिल्ली जंक्शन शाम 04.40 बजे पहुंचेगी.
02:12 PM IST