किसान के फटे कपड़े देख मेट्रो में चढ़ने से रोकना पड़ा महंगा, BMRCL ने तुरंत किया सुपरवाइजर को बर्खास्त
Bangalore Metro: बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के कर्मचारियों ने एक किसान को ट्रेन में चढ़ने रोक दिया, कारण सिर्फ इतना था कि किसान फटे कपड़ों में था.
Bangalore Metro: बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एक मामला सामने आया है. यहां बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के कर्मचारियों ने एक किसान को ट्रेन में चढ़ने रोक दिया, कारण सिर्फ इतना था कि किसान फटे कपड़ों में था. उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया है. मेट्रो रेल में चढ़ने की कोशिश कर रहा किसान फटे-पुराने कपड़े पहने हुए था और उसके सर पर एक थैला रखा हुआ था. BMRCL के एमडी एम. महेश्वर राव ने बर्खास्तगी का आदेश जारी करते हुए जांच का आश्वासन भी दिया.
सुपरवाइजर को किया बर्खास्त
BMRCL ने सोशल मीडिया पर कहा, "नम्मा मेट्रो एक सार्वजनिक परिवहन है. राजाजीनगर में हुई घटना की जांच की जा रही है. वहीं सिक्योरिटी सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया है. बीएमआरसीएल को यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद है."
Further, BMRCL also confirms that the passenger travelled in Namma metro from Rajajinagar to Majestic. Also, an internal committee is constituted for a detailed enquiry headed by Dy. Chief Security Officer. We again regret for the incident. FKI. @srivasrbmrccoi1
— ನಮ್ಮ ಮೆಟ್ರೋ (@OfficialBMRCL) February 26, 2024
टिकट होने के बावजूद किसान को ट्रेन में चढ़ने से रोका
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
टिकट खरीदने के बाद भी किसान को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत नहीं मिलने पर एक यात्री कार्तिक सी. ऐरानी ने अधिकारियों से सवाल किया था. उन्होंने इसको लेकर सिक्योरिटी सुपरवाइजर से जमकर बहस की थी. लेकिन सिक्योरिटी ने जवाब में कहा कि अगर किसान को अंदर जाने दिया तो अन्य यात्री परेशान होंगे.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की आलोचना
एक सोशल मीडिया यूजर दीपक एन ने कहा, "अविश्वसनीय.. क्या मेट्रो सिर्फ वीआईपी लोगों के लिए है? क्या मेट्रो का उपयोग करने के लिए कोई ड्रेस कोड है? मैं कार्तिक सी ऐरानी के कार्यों की सराहना करता हूं, जिन्होंने राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर एक किसान के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी. हमें हर जगह ऐसे नायकों की जरूरत है. बीएमआरसीएल अपने अधिकारियों को ठीक से प्रशिक्षित करें."
कई संदेशों में बीएमआरसीएल से एक किसान का अपमान करने वाले कर्मचारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई. सामाजिक कार्यकर्ता बृंदा अदिगे ने कहा कि नम्मा मेट्रो के कर्मचारियों को नागरिक को परेशान करने, उनके साथ भेदभाव करने के लिए दंडित किया जाएगा. कर्मचारियों को शिक्षित करें, जनता का पैसा मेट्रो में है, उनका वेतन नागरिकों द्वारा भुगतान किया जाता है.
06:24 PM IST