रामभक्तों के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ से निकली आस्था स्पेशल ट्रेन, दर्शन के साथ ट्रेन में मिलेंगी ये खास सुविधाएं
Ayodhya Aastha Special Train: छत्तीसगढ़ सरकार की श्रीरामलला दर्शन योजना की पहली विशेष ट्रेन मंगलवार को रायपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई. इस विशेष ट्रेन से 850 तीर्थयात्रा अयोध्या गए हैं.
Ayodhya Aastha Special Train: छत्तीसगढ़ सरकार की श्रीरामलला दर्शन योजना की पहली विशेष ट्रेन मंगलवार को रायपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई. इस विशेष ट्रेन से 850 तीर्थयात्रा अयोध्या गए हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विशेष ट्रेन से रायपुर संभाग के सभी पांच जिलों के श्रद्धालु अयोध्या गए हैं.
छत्तीसगढ़ से शुरू हुई आस्था स्पेशल ट्रेन
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह क्षण हमारे लिए गौरवशाली है कि छत्तीसगढ़ की जनता श्रीरामलला के दर्शन के लिए जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सरकार बनने पर श्री रामलला दर्शन योजना का वादा किया था, उसे पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहली ट्रेन रवाना हुई है. आने वाले दिनों में रायपुर के अलावा बिलासपुर और रायगढ़ से भी ट्रेन अयोध्या के लिए चलेगी. विशेष ट्रेन सप्ताह में एक बार अयोध्या का दर्शन कराएगी.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों की भी यात्रा करायी जायेगी. छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां की जनता को सरकारी खर्च पर श्री रामलला का दर्शन कराया जा रहा है. इसी महीने पूरे मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे.
पैसेंजर्स मिलेगी ये सुविधाएं
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
यह विशेष ट्रेन 12 कोच वाली है. श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था की गई है. इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद है.
गरियाबंद जिले के देवभोग निवासी लालधर यादव, तुलसीराम यादव, सुनाधर यादव, मकरन नायक और चाम्पर नेताम ने बताया कि प्रभु श्री राम के अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहली बार दर्शन करने जा रहे हैं. मन में एक अलग खुशी महसूस हो रही है.
रायपुर जिले के आरंग निवासी नंदलाल, सकरी गांव के छन्नूलाल साहू ने बताया कि प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए मन बहुत उत्सुक है. छत्तीसगढ़ शासन ने योजना की शुरूआत की है. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बहुत ही लाभदायक है.
08:23 PM IST