PPM और PM से सम्मानित किए गए RPF, RPSF के 16 लोग, देखें लिस्ट, जानें क्यों दिया जाता है अवॉर्ड और क्या हैं इसके फायदे
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर RPF/RPSF के कुल 16 कार्मिकों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (PPM- President Police Medal) और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक (PM- Police Medal) से सम्मानित किया.
राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित किए गए RPF, RPSF के 16 कर्मचारी, देखें लिस्ट, जानिए पुरस्कार का महत्व
राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से सम्मानित किए गए RPF, RPSF के 16 कर्मचारी, देखें लिस्ट, जानिए पुरस्कार का महत्व
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर RPF/RPSF के कुल 16 कार्मिकों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (PPM- President Police Medal) और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक (PM- Police Medal) से सम्मानित किया. रेल मंत्रालय ने ये सम्मान पाने वाले RPF और RPSF के सभी कार्मिकों की लिस्ट जारी की है. रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार RPF और RPSF के खाते में 1 राष्ट्रपति पुलिस पदक और 15 पुलिस पदक आए हैं. यहां हम आपको सभी विजेताओं के नाम के साथ-साथ ये भी बताएंगे कि ये पुरस्कार क्यों दिया जाता है.
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
1. राजा राम, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण मध्य रेलवे
उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक
1. पंकज गंगवार, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, ईस्ट कोस्ट रेलवे
TRENDING NOW
2. देवराय श्रीनिवास राव, सहायक कमांडेंट, 7बीएन आरपीएसएफ
3. जमजेर कुमार, सहायक कमांडेंट, 15बीएन आरपीएसएफ
4. प्रवीण सिंह, इंस्पेक्टर/6बीएन आरपीएसएफ
5. विजय कुमार, इंस्पेक्टर/6बीएन आरपीएसएफ
6. एन श्रीनिवास राव, सब-इंस्पेक्टर/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
7. विवेक मोहन, सब-इंस्पेक्टर/उत्तर रेलवे
8. जे. राजेंद्रन, सब-इंस्पेक्टर/दक्षिणी रेलवे
9. यावर हुसैन, सब-इंस्पेक्टर/15बीएन आरपीएसएफ
10. दिवाकर शुक्ला, सहायक उप-निरीक्षक/उत्तर पूर्व रेलवे
11. नीलेश कुमार, सहायक उप-निरीक्षक/पूर्व मध्य रेलवे
12. साजी ऑगस्टाइन, सहायक उप-निरीक्षक/दक्षिणी रेलवे
13. प्रफुल्ल भालेराव, हेड कांस्टेबल, पश्चिम रेलवे
14. श्री राम साहू, रसोइया/2बीएन आरपीएसएफ
15. छबुराव सखरजी धावले, चालक/मध्य रेलवे
राष्ट्रपति पुलिस पदक
राष्ट्रपति पुलिस पदक जान, माल की रक्षा, अपराध निवारण या अपराधियों को पकड़ने के लिए विशिष्ट शौर्य दर्शाने पर दिया जाता है. पद और सेवा की अवधि पर विचार किए बिना देश के सभी पुलिस कर्मी इस पुरस्कार के योग्य हैं. ये पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मी को हर महीने एक भत्ता प्रदान किया जाता है जो उनके रिटायरमेंट के बाद भी जारी रहता है. ये पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनकी विधवा को उसी दर से भत्ता प्रदान किया जाता है. ये पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मी रेल के द्वितीय श्रेणी एसी II टायर या प्रथम श्रेणी में अपने एक अटेंडेंट के साथ फ्री यात्रा करने के भी पात्र होते हैं.
पुलिस पदक
पुलिस पदक विशिष्ट शौर्य दर्शाने पर दिया जाता है. पद और सेवा की अवधि पर विचार किए बिना, देश के सभी पुलिस कर्मी इस पुरस्कार के योग्य हैं. ये पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मी को हर महीने एक भत्ता प्रदान किया जाता है, जो उनके रिटायरमेंट के बाद भी जारी रहता है. पुलिस पदक प्राप्त करने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनकी विधवा को उसी दर से भत्ता प्रदान किया जाता है. ये पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मी रेल के द्वितीय श्रेणी एसी II टायर या प्रथम श्रेणी में अपने एक अटेंडेंट के साथ फ्री यात्रा करने के भी पात्र होते हैं.
03:39 PM IST