लोन सेटल कराने वालों पर ऐसा चिपकता है ये टैग कि छुड़ाए नहीं छूटता, आप भी कर रहे हैं ये गलती तो जान लें ये बातें
Loan Settlement: बहुत से लोग नहीं जानते कि लोन सेटलमेंट का उनके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है. आपके लोन अकाउंट पर लोन सेटलमेंट का टैग आगे लोन लेने के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
जब अचानक से पैसों की जरूरत पड़ती है और कहीं से कोई रास्ता समझ नहीं आता तो लोन लेना मजबूरी बन जाती है. लेकिन क्रेडिट कार्ड और इंस्टैंट लोन की सुविधा के चलते अब लोन लेने में उतना हिचकते भी नहीं. लेकिन अगर कर्ज का बोझ बढ़ता जाए या फिर आर्थिक स्थिति साथ न दे तो फिर भी ठीक नहीं. ऐसी स्थिति में लोग सोचने लगते हैं कि बैंक लोन सेटलमेंट कर दे. लेकिन इस चक्कर में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. लेकिन लोन सेटलमेंट होता क्या है (what is loan settlement) और इसका आपके क्रेडिट स्कोर (credit score) पर कैसे असर हो सकता है? आइए जानते हैं.
लोन सेटलमेंट क्या होता है?
अगर आपने कोई लोन लिया है और किसी कारणवश आप उसे ओरिजिनल नियमों और शर्तों के मुताबिक नहीं चुका सकते. तो आप अपने बैंक या लेंडर से कहते हैं कि वो आपको कोई विकल्प दे. आपका बैंक आपको आपका लोन अकाउंट सेटल करने के लिए वन-टाइम पेमेंट करने का ऑप्शन देगा. आपके ऊपर जितना भी आउटस्टैंडिंग पेमेंट रहेगा, यानी जितना कर्ज भरना होगा, ये अमाउंट उससे कम ही होना चाहिए. आप इस अमाउंट को भरकर अपना लोन चुका सकते हैं. आपके इस लोन अकाउंट को 'Settled Debt' की तरह दिखाया जाएगा. ध्यान दीजिए, ये क्लोज़्ड अकाउंट नहीं होता, सेटल्ट अकाउंट होता है.
ये भी पढ़ें: Credit Score खराब हो और बैंक से न मिल पाए क्रेडिट कार्ड, तब बहुत मददगार साबित हो सकता है ये विकल्प
Credit Score पर पड़ेगा असर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बहुत से लोग नहीं जानते कि लोन सेटलमेंट का उनके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है. आपके लोन अकाउंट पर लोन सेटलमेंट का टैग आगे लोन लेने के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. अगर आप लोन सेटलमेंट का रास्ता अपना रहे हैं तो आपको निगेटिव इंपैक्ट के लिए तैयार रहना चाहिए. आपको कॉम्पटिटिव इंटरेस्ट रेट पर लोन नहीं मिलेगा. क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो हो सकता है कि आपको अपनी जरूरत से कम क्रेडिट लिमिट पर समझौता करना पड़े.
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड की हो गई मुश्किल? SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा ने कही ये बात, फिच को भी लोन ग्रोथ घटने का डर
चिपका रहेगा Settled Debt का टैग
आपके सेटल्ड लोन का टैग आपको सिबिल क्रेडिट रिपोर्ट में अगले सात सालों तक रह सकता है. इन सालों में आप जब भी लोन, क्रेडिट कार्ड या लोन के किसी दूसरे माध्यम के लिए अप्लाई करेंगे, तो लेंडर आपके लोन सेटलमेंट के स्टेटस को ध्यान में रखकर ही लोन मंजूरी पर फैसला लेगा. इस स्टेटस का मतलब ये होगा कि आप पिछला लोन चुकता नहीं कर पाए थे और आप रिस्की बॉरोअर हो सकते हैं, यानी कि बैंक का पैसा डूब सकता है.
क्या रिपोर्ट से हटवा सकते हैं Settled Debt का टैग?
अगर आप अपने सिबिल क्रेडिट रिपोर्ट से लोन सेटलमेंट (loan settlement) का टैग हटवाना चाहते हैं और अपना क्रेडिट स्कोर सुधारना चाहते हैं तो आप अपने लेंडर को अपना बकाया कर्ज चुका सकते हैं. अपने लेंडर को कहिए कि वो आपको 'No Dues Certificate' दे दे. लेंडर की ओर से इसे क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट कर दिया जाएगा और इससे आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL Credit Score) भी बेहतर होगा.
09:33 AM IST