जानिए पर्सनल फाइनेंस के फॉर्मूला नंबर 144 के बारे में, समझिए रूल 72 और 114 से ये कैसे है अलग
मिडिल क्लास लोग जब भी पैसे कहीं निवेश (Investment) करते हैं, उस पर मिलने वाले रिटर्न को वह ऐसे कैलकुलेट करते हैं पैसे कितने गुना हो गए. अगर आप भी ऐसे ही अपने निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को समझते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट के फॉर्मूला 144 से काफी मदद मिल सकती है.
मिडिल क्लास लोग जब भी पैसे कहीं निवेश (Investment) करते हैं, उस पर मिलने वाले रिटर्न को वह ऐसे कैलकुलेट करते हैं पैसे कितने गुना हो गए. अगर आप भी ऐसे ही अपने निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को समझते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट के फॉर्मूला 144 से काफी मदद मिल सकती है. आइए अब जानते हैं क्या होता है फॉर्मूला 144 (Formula 144) और इससे कैसे पता करते हैं पैसों पर रिटर्न. साथ ही समझते हैं कि यह फॉर्मूल 114 (Formula 114) और फॉर्मूला 72 (Formula 72) से कैसे है अलग.
क्या होता है फॉर्मूला 144?
निवेश के फॉर्मूला 72 के बारे में हम पहले ही जान चुके हैं. रूल 72 का इस्तेमाल कर के आप ये जान सकते हैं कि आपके पैसे कितने दिनों में दोगुने हो जाएंगे. वहीं फॉर्मूला 114 के बारे में भी हम जान चुके हैं, जिससे ये पता चलता है कि आपके पैसे कितने दिनों में तीन गुना हो जाएंगे. फॉर्मूला नंबर 144 इन्हीं की अगली कड़ी है, जिससे ये पता चलता है कि आपका निवेश कितने दिनों में 4 गुना हो जाएगा. इसके लिए आपको इस संख्या को अपने निवेश पर मिलने वाले ब्याज से भाग देना होगा और आपके लिए सब कुछ आसान हो जाएगा.
एक उदाहरण से समझते हैं
वैसे तो जब भी गारंटी के साथ रिटर्न की बात होती है तो अधिकतर लोग बैंक एफडी कराना पसंद करते हैं, लेकिन कई लोग दूसरी जगहों पर भी निवेश करते हैं. मान लेते हैं कि आपने किसी बैंक में 5 लाख रुपए की एफडी कराई है. यह भी मान लेते हैं कि बैंक आपको निवेश पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
फॉर्मूला 72 के तहत अगर आप 7.25 से संख्या 72 को भाग देंगे तो 9.93 आएगा. इसका मतलब है कि आपके पैसे दोगुने होने में 9.93 साल लगेंगे यानी करीब 119 महीने. अगर आप 7.25 से संख्या 114 को भाग देंगे तो 15.7 आएगा. इसका मतलब है कि आपके पैसे तीन गुने होने में 15.7 साल लगेंगे यानी करीब 186 महीने लग जाएंगे. वहीं अगर आप 7.25 से संख्या 144 को भाग देते हैं तो 19.8 आएगा. यानी आपके पैसे चार गुना होने में 19.8 साल लग जाएंगे.
अगर महंगाई 6 फीसदी है तो क्या?
जब बात आती है ये समझने की कि आपके पैसों की वैल्यू कितने वक्त में कम हो जाएगी, तो भी आप इन सभी फॉर्मूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको अपने पैसों की वैल्यू के बारे में समझने के लिए 72 को 6 से भाग देना होगा. इस तरह आंकड़ा 12 आता है. यानी 12 साल में आपके पैसों की वैल्यू आधी हो जाएगी. वहीं अगर 114 को 6 से भाग दे दें तो आपके सामने 19 का आंकड़ा आता है. इसका मतलब हुआ कि आपके निवेश की वैल्यू 19 साल में एक तिहाई रह जाएगी. अगर 144 को 6 से भाग दे देंगे तो आंकड़ा 24 आएगा. इसका मतलब हुआ कि आपके पैसों की वैल्यू 24 सालों में एक चौथाई रह जाएगी.
05:56 PM IST