बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए फंड करें सिक्योर, जानें Child Education Plan के बारे में- चेक करें डीटेल्स
बच्चे की फ्यूचर की जरूरतों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने के लिए चाइल्ड प्लान हेल्प करता है. इन प्लान के तहत इंवेस्टमेंट और इंश्योरेंस दोनों तरह के एस्पेक्ट आते हैं.
चाइल्ड इंश्योरेंस बच्चे के फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए एक फंड बनाता है. चाइल्ड प्लान फ्लेक्सिबल पेमेंट के साथ आते हैं. जो बच्चे की एजुकेशन के लिए एक अच्छा खासा फंड बनाने में हेल्प करता है. Child Education Plan बच्चों को उनके सिलेक्ट किए गए किसी भी फील्ड में उनकी एजुकेशन को पूरा करने में मदद करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं. ये प्लान लाइफ कवर और ड्यू प्रीमियम के पेमेंट पर सेविंग को बढ़ाने का मौका देता है. पॉलिसी टर्म के आखिर में लम्प सम अमाउंट ये तय करता है कि आपके बच्चे को एजुकेशन के लिए फंड की कमी न हो. जब आपके बच्चे के सिक्योर फ्यूचर के लिए सेविंग करने की बात आती है तो आपके पास कई ऑप्शन होते हैं. लाइफ में कुछ भी तय नहीं है इसे देखते हुए बच्चों के लिए इंश्योरेंस की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए. बच्चे कई तरह की जरूरतों के साथ-साथ अपने खाने-पीने और अपनी एजुकेशन के लिए भी एडल्ट पर डिपेंड रहते हैं. पैरेंट्स की मृत्यु हो जाने पर किसी भी बच्चे को अपने बेसिक लाइफ की जरुरतों को पूरा करने के लिए एक फंड की कमीं न हो. इसलिए हर माता-पिता को चाइल्ड प्लान लेना चाहिए.
Child Education Plan लेने के क्या हैं बेनिफिट
बच्चे की एजुकेशन के लिए फंड
चाइल्ड प्लान आपको आने वाले समय के लिए सेविंग करने और आपके बच्चे के लिए एक फंड बनाने में मदद करता है. Child Education Plan से मिलने वाला पैसा स्कीम के टर्म और कंडीशन पर डिपेंड करता है. इसके साथ ही ये फंड प्रीमियम के रूप में इंवेस्ट किए गए अमाउंट पर भी डिपेंड करता है.
हाई रिटर्न बीटिंग इन्फ्लेशन
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
बाजार से जुड़े सभी चाइल्ड प्लान 10 से 12 प्रतिशत ज्यादा रिटर्न देते हैं. हालांकि सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सरकारी योजनाएं बहुत कम रिटर्न देती हैं. इसके अलावा एक Child Education Plan जैसे कि यूलिप योजना आपको इंवेस्ट करने के लिए फंड के प्रकार (मनी मार्केट, हाइब्रिड, डेट और इक्विटी) को चुनने के लिए इनेबल बनाता है. आपको डायनेमिक फंड अलोकेशन और सिस्टमैटिक ट्रांसफर में से चुनने का ऑप्शन भी दिया जाता है.
मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए फायदा
एक चाइल्ड प्लान, चाइल्ड इन्वेस्टमेंट प्लान के टेन्योर के दौरान पैसे निकालने का ऑप्शन भी देते हैं. इस तरह की पार्शियल विड्रॅाल तब काम आती है जब बच्चे को किसी बीमारी, मामूली दुर्घटना या गंभीर मेडिकल कंडीशन के कारण हॅास्पिटल में भर्ती कराया जाता है.
पेरेंट के न होने पर
अगर पॉलिसी टेन्योर के दौरान माता-पिता (पॅालिसीहोल्डर) की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनियां प्रीमियम छूट ऑफर करती हैं. waiver of Premium (WoP) फीचर के साथ, नॅामिनेटेड बैनिफिशरी को अमाउंट का पेमेंट किया जाता है. जबकि पॉलिसी टेन्योर के लिए ड्यू प्रीमियम का पेमेंट इंश्योरेंस कंपनी करती है. पॉलिसी की मेच्योरिटी पर आपका बच्चा मेच्योरिटी अमाउंट लेने का हकदार होता है.
waiver of Premium (WoP) का फायदा अक्सर बैस्ट child education plan लेने पर मिलता है.
टैक्स बेनिफिट
सभी चाइल्ड प्लान टैक्स बेनिफिट के हाई ब्रैकेट यानी ई-ई-ई कैटेगरी के तहत आते हैं. ये पीपीएफ जैसी स्कीम के लिए इंडियन टैक्स लॅा के तहत टैक्स बेनिफिट का उच्चतम ग्रेड है.
चाइल्ड प्लान टैक्स फ्री हैं
डेथ बेनिफिट और एनुअल इनकम बेनिफिट के अलावा, इंश्योरेंस बायर टैक्स सेविंग के ऑप्शन तलाशते हैं. चाइल्ड प्लान किसी दूसरे इंश्योरेंस स्कीम की तरह टैक्स बैनिफइट के साथ आते हैं. पॉलिसीहोल्डर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C, 10(10D), और 80DD के तहत ऐसी पॅालिसी के माध्यम से अपनी टैक्सेबल इनकम पर डिडक्शन का क्लेम कर सकते हैं. चाइल्ड प्लान से डैथ और मैच्योरिटी बेनिफिट सहित सभी इनकम पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं.
हमेशा चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान कंपेयर कर लें
इंश्योरेंस प्रोवाइडर कई तरह की चाइल्ड इंश्योरेंस स्कीम ऑफर करते हैं. इनमें से कुछ बीमा पॉलिसियां, ट्रेडिशनल एंडोमेंट ,समय-समय पर पेमेंट की पेशकश करने वाली स्कीम, लम्प सम पे आउट के साथ आने वाली स्कीम हैं. बच्चों के लिए बीमा से रिलेटेड ऑप्शन की कैटेगरी को देखते हुए, ये जरुरी है कि आप केयरफुली रिसर्च करें. और उन स्कीम को चुनें जो आपके और आपके बच्चे की जरुरतों के लिए सबसे ज्यादा सूटेबल हों.
02:47 PM IST