Blue Aadhar Card: क्या होता है ब्लू आधार कार्ड? किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, जानें आवेदन प्रक्रिया
Blue Aadhar Card: ब्लू आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है, यह आधार कार्ड विशेष रूप से भारत में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है. इसका रंग नीला होता है.
Blue Aadhar Card: क्या होता है ब्लू आधार कार्ड? किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, जानें आवेदन प्रक्रिया
Blue Aadhar Card: क्या होता है ब्लू आधार कार्ड? किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, जानें आवेदन प्रक्रिया
Blue Aadhar Card: ब्लू आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है, यह आधार कार्ड विशेष रूप से भारत में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है. इसका रंग नीला होता है. यह वयस्कों को जारी किए जाने वाले नियमित आधार कार्ड से अलग करता है.
ब्लू आधार कार्ड अलग क्यों है?
5 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए जो आधार कार्ड जारी किया जाता है, उसमें उंगलियों के निशान यानी बायोमेट्रिक होती है. वह आधार कार्ड सफेद रंग का होता है. वहीं, ब्लू आधार कार्ड 5 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है. इसमें बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होती है. यह ब्लू आधार कार्ड ब्लू यानी नीले कलर का होता है.
ऐसे करें ब्लू आधार के लिए अप्लाई
- अपने बच्चे के साथ आधार नामांकन केंद्र पर जाएं, अपने साथ अपना आधार कार्ड, अपना पता प्रमाण और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज ले जाना न भूलें.
- केंद्र से आधार नामांकन फॉर्म प्राप्त करें और उसे भरें.
- अपना आधार नंबर डीटेल्स दें क्योंकि आपका आधार नंबर बच्चे के यूआईडी के साथ लिंक किया जाएगा.
- आपको अपना फोन नंबर देना होगा जिसके तहत आपके बच्चे का नीला आधार कार्ड जारी किया जाएगा.
- किसी बायोमेट्रिक जानकारी की आवश्यकता नहीं है, आधार नामांकन केंद्र के अधिकारियों द्वारा केवल एक फोटो क्लिक की जाएगी.
- फोटोग्राफी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होती है.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद को आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा.
- 60 दिनों के भीतर आपके बच्चे के नाम पर नीला आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
- ब्लू आधार कार्ड के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है.
आपको नॉर्मल अपनी वोटर आईडी कार्ड के लिए दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. इसे आप घर बैठे भी बनवा सकते हैं.
ऐसे घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- वहां सभी डीटेल्स भर दें.
- इसके बाद appointment पर क्लिक कर तारीख बुक करें.
- अब तय तारीख पर आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक का आधार नंबर केंद्र में जाकर देना होगा.
ये रहा ऑफिशियल लिंक
अगर आपको आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप दिए गए लिंक पर https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
किसी भी समस्या के लिए यूआईडीएआई UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं सोमवार से शनिवार तक आप इस नंबर पर सुबह 7 बजे से रात में 11 बजे तक कभी भी बात कर सकते हैं. वहीं रविवार को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक बात की जा सकती है.
02:58 PM IST