लाइफ इंश्योरेंस, म्युचुअल फंड या एफडी में क्या होता है Lumpsum Investment, कैसे करता है काम - जानें सबकुछ
Lumpsum Investment लाइफ इंश्योरेंस, म्युचुअल फंड, एफडी आदि जैसे फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट में पैसा इन्वेस्ट करने का एक कॅामन तरीका है. अगर आप कई छोटे पेमेंट के बजाय एक बार में एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट में बड़े अमाउंट का इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो इसे लम्पसम इन्वेस्टमेंट कहा जाता है.
बड़ी तादाद में इन्वेस्टर लम्पसम इन्वेस्टमेंट में इन्वेस्ट करना चुनते हैं. क्योंकि इसमें कम ट्रांजेक्शन शामिल होते हैं. साथ ही ये उनकी रिस्क लेने की कैपेबिलिटी को सूट करता है. अगर आपको एक अच्छा बोनस मिलता है, और आपके पास अपने सभी प्री प्लांड ऑब्लिगेशन और एक्सपेंस का पेमेंट करने के बाद इन्वेस्ट करने के लिए एक अच्छा अमाउंट बचा है. तो फिर आप पूरे अमाउंट को एक स्पेसिफिक लम्पसम इन्वेस्मेंट स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं. अगर कोई इन्वेस्टर लॅान्ग पीरियड के लिए इन्वेस्ट करना चाहता है और इसमें शामिल संभावित रिस्क को एक्सेप्ट करता है, तो वाएबल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी के रूप में लम्पसम इन्वेस्टमेंट का सुझाव दिया जाता है. इन्वेस्टर को सभी तरह के लम्पसम इन्वेस्टमेंट और इन्वेस्ट से रिटर्न की रेट का केलकुलेशन करना चाहिए. लम्पसम इन्वेस्टमेंट, इन्वेस्टर को तनाव मुक्त कर सकता है क्योंकि उसे किस्तों की तारीखों को याद नहीं रखना पड़ता है. लेकिन ये एक बोझ की तरह महसूस हो सकता है क्योंकि आपको एक बार में बड़ी अमाउंट को इंवेस्ट करना होता है. लम्पसम कैलकुलेटर आपको ये अनुमान लगाने में मदद करता है कि आप अपनी इन्वेस्टमेंट टेन्योर के आखिर में कितना पैसा ले सकते हैं. एक इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर से ये भी पता चलता है कि आपकी चुनी गई इंवेस्टमेंट स्कीम आपके फाइनेंशियल गोल को पूरा करेगी या नहीं.
क्या हैं लम्प सम इंवेस्टमेंट के बैनिफिट
लम्प सम इन्वेस्टमेंट एक स्पेसिफिक ड्यूरेशन के लिए किसी स्पेशल स्कीम में वन टाइम इन्वेस्टमेंट है. इसको आम तौर पर वे लोग चुनते हैं जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए बड़ी मात्रा में पैसा होता है. जब कोई लम्प सम इन्वेस्टमेंट करना चाहता है, तो वे अपनी रिस्क लेने की कैपेबिलिटी के अनुसार अपने इन्वेस्टमेंट के समय को मैनेज कर सकते हैं. जो लोग बड़े अमाउंट का इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, उन्हें अक्सर लम्पसम इन्वेस्टमेंट करना ज्यादा कन्विनिएंट लगता है. कंपाउंडिंग की ताकत आपको फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट जैसे फिक्स डिपोडजिट के लिए आपके इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले इंटरेस्ट पर बैनिफिट लेने में मदद कर सकती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
लम्प सम कैलकुलेटर इन्वेस्टर की मदद कैसे करते हैं
लम्प सम इंवेस्टमेंट कैलकुलेटर, इंवेस्टर के लिए उनके इंवेस्टमेंट पर मिलने वाले रिटर्न का अनुमान लगाने में मदद करते हैं. लम्प सम इंवेस्टमेंट कैलकुलेटर यूजर फ्रेंडली है. कोई भी इस कैलकुलेटर को मिनिमल एफर्ट के साथ आसानी से यूज कर सकता है. ये कैलकुलेटर फ्री में तत्काल रिजल्ट देते हैं. जो इंवेस्टर के लिए समय और एफर्ट बचाता है. लम्प सम कैलकुलेटर आपको इन्वेस्टमेंट की ड्यूरेशन खत्म होने के बाद मिलने वाले एस्टिमेट रिटर्न के आधार पर अपने इन्वेस्टमेंट की स्कीम बनाने में मदद करता है.
08:41 AM IST