UIDAI ने शेयर किए Aadhaar Card स्टेटस को ऑनलाइन चेक और अपडेट करने के तीन आसान तरीके
Aadhaar Card Update: भारत में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी कार्ड है जो एक पहचान दस्तावेज (Identification Document) की तरह भी काम करता है. इसी लिए इसे अपडेट रखना भी बेहद जरूरी है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में, अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card Update) को अपडेट करने के लिए कई टेक-फ्रेंडली तरीके पेश किए हैं.
UIDAI ने हाल ही में, अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कई टेक-फ्रेंडली तरीके पेश किए हैं.
UIDAI ने हाल ही में, अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कई टेक-फ्रेंडली तरीके पेश किए हैं.
Aadhaar Card Update: भारत में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी कार्ड है जो एक पहचान दस्तावेज (Identification Document) की तरह भी काम करता है. इसी लिए इसे अपडेट रखना भी बेहद जरूरी है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में, अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card Update) को अपडेट करने के लिए कई टेक-फ्रेंडली तरीके पेश किए हैं. इसके साथ ही हाल ही में, UIDAI ने आधार कार्ड की का स्टेट्स ऑनलाइन चेक करने के तीन आसान तरीकों भी पेश किए हैं.
#AadhaarHelpline
— Aadhaar (@UIDAI) May 6, 2021
Have you updated your Aadhaar recently? Call 1947 or email at help@uidai.gov.in to know the status of your update request. Keep your acknowledgment slip or URN handy to get the details. You can also check the status online from https://t.co/IijgmtTIvC pic.twitter.com/Tmq9QobTBl
UIDAI ने ट्विटर पर पोस्ट जारी करके इन नए तरीकों की जानकारी शेयर की है. ट्वीट के मुताबिक, जिन लोगों ने हाल ही में अपना 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिटी नंबर अपडेट किया है, वे पोस्ट में सुझाए गए तीन सरल तरीकों में से किसी के बाद भी स्टेट्स की जांच कर सकते हैं. प्राधिकरण ने नंबर - 1947 पेश किया है जिस पर कोई व्यक्ति कॉल कर सकता है और सीधे जानकारी ले सकता है. ईमेल help@uidai.gov.in को शेयर करने के साथ, प्राधिकरण ने वेबसाइट का सीधा लिंक प्रदान किया है जहां यूजर्स तुरंत अपडेट की जांच कर सकता है,
UIDAI ने आगे उल्लेख किया है कि एक्नॉलेजमेंट स्लिप या 14 अंकों की URN संख्या का इस्तेमाल करके डिटेल्स प्राप्त किया जा सकता है. कॉल के जरिए से प्रक्रिया पूरी करने के URN नंबर की जरूरत होती है, जबकि ई-मेल भेजते समय किसी को एक्नॉलेजमेंट स्लिप और URN नंबर दोनों को अटैच करना होता है,
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूआईडीएआई ने कहा, "आपको अपने आधार के स्टेट्स की जांच करने के लिए EID (Enrolment ID) की जरूरत होगी." EID Enrolment / अपडेटेड एक्नॉलेजमेंट स्लिप के टॉप पर प्रदर्शित होता है और इसमें 14 अंकों की एनरोलमेंट नंबर(1234/12345/12345) और एनरोलमेंट की 14 अंकों की तारीख और समय (dd / mm /yyyy hh: mm: ss) होता है. ये 28 अंक मिलकर आपकी एनरोलमेंट आईडी (EID) बनाते हैं.
UIDAI आधार कार्ड स्टेट्स ऑनलाइन कैसे चेक करें:
स्टेप 1: UIDAI, https: //resident.uidai.gov.in/check-aadhaar की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें
स्टेप 2: 14-अंकों की EID (Enrolment ID) दर्ज करें
स्टेप 3: वेरिफिकेशन के लिए 'कैप्चा कोड' भरें
स्टेप 4: ‘Check Status’ पर क्लिक करें
स्टेप 5: ई-आधार डाउनलोड करना चाहते हैं तो ‘Download Aadhaar’ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 6: अगर आप मोबाइल पर अपना आधार कार्ड रिसीव करना चाहते हैं, तो ‘Get Aadhaar on Mobile’ ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 7: प्रोसेस के बाद, स्टेट्स आपके कंप्यूटर मॉनिटर पर या आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा
बिना एनरोलमेंट नंबर के भी स्टेटस को चेक किया जा सकता है. आप https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid से अपना एनरोलमेंट नंबर पहले ले सकते हैं और फिर स्टेटस चेक करने के लिए वही स्टेप्स कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
02:31 PM IST