एसबीआई योनो ऐप से आसानी से मिलेगा टू-व्हीलर लोन, ये हैं एलिजिबिलिटी और खासियत
SBI Two-wheeler Loan EMI: एसबीआई प्रति 10,000 रुपये पर 251 रुपये की ईएमआई के साथ टू-व्हीलर लोन दे रहा है. हाल ही में इस ऑफर के बारे में एसबीआई ने ट्वीट किया है. वहीं कस्टमर्स किसी भी तरह की पूछताछ और डिटेल के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
योनो ऐप के जरिए आसानी से टू-व्हीलर लोन ले सकते हैं. (फोटो: SBI Twitter)
योनो ऐप के जरिए आसानी से टू-व्हीलर लोन ले सकते हैं. (फोटो: SBI Twitter)
SBI Two-wheeler Loan EMI: अगर आप टू-व्हीलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. देश के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इसे लेकर बड़ा एलान किया है. एसबीआई प्रति 10,000 रुपये पर 251 रुपये की ईएमआई के साथ टू-व्हीलर लोन दे रहा है. हाल ही में इस ऑफर के बारे में बैंक ने ट्वीट किया है. वहीं कस्टमर्स किसी भी तरह की पूछताछ और डिटेल के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
अपने पसंदीदा दोपहिया वाहन के साथ नए साल की शुरुआत करें! एसबीआई योनो के जरिए से आसानी प्री-एप्रूव्ड टू-व्हीलर लोन प्राप्त करें. ज्यादा जानें: sbi.co.in/web/personal-banking/loans/auto-loans/sbi-easy-ride," एसबीआई ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.
Kick start the New Year with your favourite two-wheeler!
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 11, 2022
Avail Easy Ride Pre-approved two-wheeler loan through YONO. Know more: https://t.co/soLDK6OcOU
#YONOSBI #SBIEasyRide #EasyProcessing #SBILoan #TwoWheelerLoan #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/pcyUYqhS7U
एसबीआई कस्टमर्स YONO ऐप के जरिए प्री-अप्रूव्ड टू-व्हीलर लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. यह सुविधा 24X7 आधार पर कुछ ही क्लिक में मिल जाएगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
हाल ही में इस ऑफर के बारे में बैंक ने ट्वीट किया है. वहीं कस्टमर्स किसी भी तरह की पूछताछ और डिटेल के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
लोन की खासियत
1) 48 महीने के लिए 0.20 लाख रुपये से 3 लाख तक लोन
2) प्रतिस्पर्धी ब्याज दर (Competitive Rate of Interest) 10.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू
3) कस्टमर की लोन के एलिजिबिलिटी के आधार पर गाड़ी के ऑन-रोड कॉस्ट का 85 प्रतिशत तक लोन
4) योनो ऐप के जरिए 24X7 लोन अवेलेबिलिटी
5) लोन स्वीकृत (sanctioning) कराने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है
ऐसे करें एलिजिबिलिटी की जांच
इच्छुक ग्राहक “PA2W<space><SBI सेविंग्स बैंक अकाउंट का लास्ट 4 डिजिट>567676” पर एसएमएस कर अपनी एलिजिबिलिटी जान सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे उठाएं लोन का फायदा
लोन हासिल करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. वे इस तरह हैं.
स्टेप 1: YONO में लॉगिन करें
स्टेप 2: ऑफर बैनर पर TAP to APPLY पर क्लिक करें
स्टेप 3: पर्सनल डिटेल्स को कंफर्म करें, वर्तमान वर्क डिटेल्स एंटर करें
स्टेप 4: अपनी पसंद की गाड़ी, डीलर को सलेक्ट करें और डीलर द्वारा दिए गए गाड़ी की ऑन रोड (on road price) कीमत दर्ज करें
स्टेप 5: डिटेल रिव्यू करें करें और नियम और शर्तें स्वीकार करें
स्टेप 6: लोन को एक्सेप्ट करने के लिए ओटीपी दर्ज करें
09:00 PM IST