Tax Savings Tips: नए साल में चाहिए टैक्स सेविंग्स के उपाय? एक्सपर्ट्स से जानें आखिरी समय में कहां बचेगा टैक्स
Tax Savings Tips: टैक्स सेविंग्स के लिए अगर आपने अभी तक कोई निवेश नहीं किया है, तो कोई बात नहीं. अभी भी है आपके पास मौका. आइए जानते हैं कैसे.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Tax Savings Tips: टैक्स सेविंग के साथ ही अगर आप निवेश भी करना चाहते हैं, तो आपके पास है कई विकल्प. आइए आज जानते हैं टैक्स सेविंग्स से जुड़े इन अलग-अलग विकल्पों के बारें में और कैसे आप निवेश के जरिए बना सकते हैं पैसा. इसके साथ ही इससे आप अपनी कमाई पर भी टैक्स बचा सकते हैं. इसके लिए हमारे साथ हैं फाउंडर,फिनवाइज की फाउंडर प्रतिभा गिरीश और फिनकार्ट के सीईओ तनवीर आलम.
टैक्स बचत निवेश
- 80C में ₹1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स छूट
- पुराने टैक्स सिस्टम में टैक्स छूट ले सकते हैं
- नई टैक्स रिजीम में 80C के लाभ नहीं
- 80C के अलावा 80D में ₹25 हजार की छूट ले सकते हैं
- 80D- हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट
- NPS में 80CCD(1B)के तहत ₹50 हजार की अतिरिक्त छूट
आ गई टैक्स बचाने की बारी
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
कहां निवेश से बचेगा टैक्स?
नया या पुराना टैक्स सिस्टम है बेस्ट
जानिए टैक्स बचाने के अचूक उपाय
#MoneyGuru में आज देखिए #Tax बचत के अचूक उपाय@prathibagirish2 | @rainaswati https://t.co/dBYKNyi3Ui
कहां बचेगा टैक्स?
स्कीम लॉक-इन रिटर्न टैक्स
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
ELSS 3 साल 12-14% LTCG
FD 5 साल 7% टैक्स स्लैब
PPF 15 साल 7.1% EEE
NPS 60 साल तक 8-10% 60% टैक्स फ्री
ELSS - टैक्स बचत और मुनाफा
- इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम
- 3 साल की लॉक-इन अवधि
- 80C के तहत टैक्स छूट
- ₹1.5 लाख तक का सालाना निवेश टैक्स फ्री
- बाकी टैक्स सेविंग विकल्प के मुकाबले बेहतर रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ELSS-खासियत
- रिटर्न पर 10% की दर से टैक्स
- न्यूनतम निवेश ₹500, अधिकतम- लिमिट नहीं
- SIP या एकमुश्त निवेश संभव
- टैक्स बेनेफिट के साथ, वेल्थ क्रिएशन का फायदा
- 3 साल के बाद रकम निकासी पर 10% टैक्स
- 3 साल से पहसे निकासी संभव नहीं
ELSS प्रदर्शन
स्कीम 1 साल 3 साल 5 साल
ELSS -2.06% 15.25% 9.22%
Quant Tax Plan 6.95% 37.24% 20.42%
HDFC Tax Saver 7.06% 15.85% 7.61%
SBI Tax Advantage 2.69% 29.12% 19.48%
Kotak Tax Saver 2.53% 16.88 11.83%
Nippon Ind. Tax Saver 2.34% 12.71% 3.14%
टैक्स बचत के उपाय - क्या है सेक्शन 80C?
- 80C इनकम टैक्स एक्ट का है एक सेक्शन
- सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख तक निवेश पर छूट
- 80C के तहत निवेश के कई विकल्प हैं मौजूद
- PPF, LIC प्रीमियम, ELSS समेत अन्य विकल्प
80C-क्या शामिल?
- PPF
- EPF/VPF
- NPS
- NSC
- ELSS
- SSY
- SCSS
- लाइफ इंश्योरेंस
NPS
- NPS-नेशनल पेंशन स्कीम
- सैलेरी का 10% योगदान टैक्स फ्री
- सरकारी कर्मचारी को 14% योगदान पर छूट
- इम्प्लॉयर के योगदान पर 80CCD छूट
- कर्मचारी को ₹1.5 लाख तक योगदान में 80C लाभ
- 80CCD के तहत अतिरिक्त `50 हजार की छूट
₹2 लाख की छूट का फॉर्मूला?
- 80C में PPF, FD, जीवन बीमा प्रीमियम पर छूट
- होम लोन रीपेमेंट, बच्चों की ट्यूशन फीस टैक्स फ्री
- पूरा 80C निवेश ₹1.5 लाख तक ही सीमित
- अगर ले ली है पूरी ₹1.5 लाख की छूट
- NPS में निवेश कर पा सकते है और छूट
- 80C में निवेश - ₹1.5 लाख
- 80CCD(1)-NPS ₹50 हजार की अतिरिक्त छूट
- कुल टैक्स लाभ- ₹1.5+₹50,000= ₹2 लाख
ULIP
- ULIP-यूनिट लिक्ंड इंश्योरेंस पॉलिसी
- निवेश और बीमा पॉलिसी दोनों का फायदा
- प्रीमियम का एक हिस्सा निवेश दूसरा बीमा कवर के लिए
- निवेश इक्विटी, कॉरपोरेट डेट, G-sec में निवेश
- ULIP में 5 साल का लॉक-इन
- प्रीमियम पर 80C का टैक्स बेनेफिट
- इमरजेंसी में आंशिक निकासी का विकल्प
- सालाना ₹2.5 लाख से ऊपर प्रीमियम पर टैक्स
NSC
- NSC- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
- ब्याज से होने वाली कमाई पर टैक्स
- निवेश 80C के तहत टैक्स फ्री होता है
- स्कीम में अश्योर्ड रिटर्न मिलता है
- ब्याज दर- 7%
10:16 PM IST