नए रिकॉर्ड लेवल पर बाजार, Nifty 19000 और Sensex 64000 के पार, Investors के लिए क्या है मुमाफे की स्ट्रैटजी?
Money Guru: शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स पहली बार 64 हजार के पार पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 19000 का आंकड़ा पार किया है. आइए जानते हैं कि ऐसे समय में शेयर बाजार में निवेश की क्या स्ट्रेटजी होनी चाहिए.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Money Guru: शेयर बाजार (Share Market) ने आज नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स पहली बार 64 हजार के पार पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 19000 का आंकड़ा पार किया है. कोरोना महामारी के बाद शेयर बाजार को लेकर लोगों का नजरिया और रीटेल निवेशकों के विश्वास में अभूतपूर्व बदलाव आया है. ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि बाजार में तेजी का कैसे उठाएं फायदा. इसके साथ ही जानेंगे कि मार्केट में कहां है निवेश के मौके, म्यूचुअल फंड में क्या रहे निवेश की स्ट्रैटजी, नए निवेशक और मौजूदा निवेशक कहां करें निवेश? इसके लिए हमारे साथ होंगे वाइजइन्वेस्ट के सीईओ हेमंत रुस्तगी और मनीफ्रंट के सीईओ मोहित गांग.
बाजार @ लाइफ हाई
- निफ्टी पहली बार 19000 के पार
- निफ्टी बैंक भी पहली बार 44,500 के पार
- सेंसेक्स ने 64,050 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- 11 अक्टूबर'21 को पहली बार 18000 का स्तर छुआ
- 18000 से 19000 पहुंचने के लिए 625 दिन लगे
🔸बाजार में तेजी दमदार, निवेश को रहें तैयार
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2023
🔸#Lifehigh पर कैसे करें कमाई?
🔸बनाइए तेजी में मुनाफे की स्ट्रैटेजी#MoneyGuru में आज देखिए
'निवेश @लाइफ हाई' स्वाती रैना के साथ..@rainaswati | @RustagiHemant | @Mohit_Gang https://t.co/VMJODHcqzO
निवेश @ लाइफ हाई
- एसेट एलोकेशन की समीक्षा करें
- पोर्टफोलियो में इक्विटी-डेट एलोकेशन देखें
- इक्विटी एलोकेशन ज्यादा बढ़ा,तो रिस्क बढ़ेगा
- निर्धारित एसेट एलोकेशन के लिए रीबैलेंसिंग करें
- बाजार की तेजी में मुनाफावसूली से बचें
- लंबी अवधि के निवेश में कोई बदलाव नहीं करें
स्मॉल कैप में बड़ा,लार्जकैप में छोटा निवेश
- स्मॉल और मिडकैप MF में `209 Bn(CYTD) निवेश
- लार्ज और मल्टीकैप के मुकाबले 1.7 गुना निवेश आया
- स्मॉलकैप में पिछले साल के मुकाबले निवेश 53% बढ़ा
- मिडकैप फंड निवेश में 1 साल में 8% की गिरावट आई
- लार्जकैप फंड निवेश में सर्वाधिक 95% की गिरावट आई
मिडकैप और स्मॉलकैप
दमदार प्रदर्शन
- मार्च '23 से मिड और स्मॉलकैप सूचकांक में 20% का उछाल
- पिछले 3 महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में 10% का उछाल
- बेहतर मैक्रोइकोनॉमिक इंडिकेटर,घरेलू कैपेक्स साइकल बड़ी वजह
- मिडकैप इंडेक्स में फाइनेंशियल सेक्टर का बड़ा योगदान
- मिडकैप इंडेक्स में इंडस्ट्रियल,रियलटी सेक्टर का अच्छा प्रदर्शन
लार्जकैप फंड
- लार्जकैप फंड का ब्लूचिप कंपनियों में निवेश
- मार्केट कैप की टॉप 100 कंपनियां शामिल
- बाजार के उतार-चढ़ाव से कम प्रभावित
- मिड और स्मॉलकैप की तुलना में ज्यादा स्थिर
- लार्जकैप में लंबी अवधि में निवेश करना बेहतर
- विभिन्न मार्केट साइकिल में फंड से कंपाउंडिंग का फायदा
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
लार्ज कैप vs इंडेक्स फंड
स्कीम 1yr 3yr 5yr
ABSL Frontline 20.81% 23.24% 11.73%
HDFC Top100 24.22% 25.14% 13.17%
ICICI Pru. Bluechip 21.58% 24.15% 13.27%
HDFC Index Fund 19.60% 22.79% 12.74%
Nifty 50-TRI 20.17% 23.38% 13.36%
S&P BSE Sensex-TRI 20.85% 23.26% 13.84%
लार्ज कैप vs फ्लेक्सीकैप फंड
मार्केट कैप एलोकेशन
स्कीम लार्जकैप मिडकैप स्मॉलकैप
AB Flexicap 52.16% 23.22% 5.4%
Axis Flexicap 56.46% 9.16% 7.54%
HDFC Flexicap 68.53% 9.05% 4.54%
ICICI Pru. Flexicap 54.98% 15.98% 4.94%
Kotak Flexicap 61.76% 28.94% 2.46%
P. Parikh Flexicap 56.27% 3.42% 6.34%
लार्जकैप फंड का प्रदर्शन
फंड 6mth 1yr 3yr
ABSL Frontline Eq. 5.36% 20.81% 23.24%
HDFC Top 100 6.84% 24.22% 25.14%
ICICI Pru. Bluechip 5.24% 21.58% 24.15%
मिडकैप निवेश
- कम से कम 5 साल का निवेश लक्ष्य रखें
- बाजार के उतार-चढ़ाव में ज्यादा प्रभावित
- 10-15 साल तक के लक्ष्यों के लिए निवेश अच्छा
- बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए जोड़ सकते हैं फंड
- रिटायरमेंट प्लानिंग पोर्टफोलियो में मिडकैप सही
मिडकैप फंड का प्रदर्शन
फंड 6mth 1yr 3yr
Edelweiss Midcap 11.42% 28.23% 33.53%
Kotak Emer. Eq. 9.53% 26.60% 32.41%
Mirae Asset Midcap 7.88% 23.89% 32.55%
स्मॉल कैप में निवेश के फायदे
- स्मॉल कैप में शामिल होती हैं छोटी कंपनियां
- कंपनियों के तेजी से बढ़ने की रहती है उम्मीद
- स्मॉल कैप कंपनी बन सकती है मल्टी बैगर
- स्मॉल कैप से ज्यादा रिटर्न की रहती है उम्मीद
- अन्य फंड के मुकाबले ज्यादा रिटर्न की संभावना
स्मॉलकैप फंड का प्रदर्शन
फंड 6mth 1yr 3yr
ICICI Pru. Smallcap 14.45% 26.83% 41.92%
Tata Smallcap 13.15% 37.16% 40.61%
Axis Smallcap 13.29% 28.22% 36.49%
मुनाफे की कैटेगरी?
- मिड कैप और स्मॉल कैप वौलेटाइल कैटेगरी
- जोखिम क्षमता और निवेश अवधि के मुताबिक निवेश करें
- मिड कैप और स्मॉल कैप में 5 साल से ऊपर का निवेश करें
- कैटेगरी बेस्ड एसेट एलोकेशन का ध्यान रखें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:25 PM IST