Senior Citizen Savings Scheme में ₹5 लाख जमा करने पर मिलेगा कितना रिटर्न? यहां जानिए अपने फायदे की बात
Senior Citizen Savings Scheme सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है, वो इस स्कीम में निवेश करके मुनाफा कमा सकता है.
अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ-साथ गारंटीड इनकम वाली किसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, तो सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme-SCSS) का चुनाव कर सकते हैं. ये स्कीम सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है, वो इस स्कीम में निवेश करके मुनाफा कमा सकता है. हालांकि वीआरएस लेने वाले सिविल सेक्टर के सरकारी कर्मचारियों और डिफेंस से रिटायर होने वाले लोगों को कुछ शर्तों के साथ उम्र सीमा में छूट दी जाती है. यहां जानिए इस स्कीम से जुड़ी खास बातें.
अधिकतम 15 लाख रुपए तक कर सकते हैं जमा
अगर आप SCSS में निवेश करना चाहते हैं, तो आप कम से कम 1000 रुपए से शुरुआत की जा सकती है. वहीं अधिकतम 15 लाख रुपए तक इन्वेस्ट किए जा सकते हैं. स्कीम में 1000 के मल्टीपल में रकम जमा की जाती है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 सालों का है. जमाकर्ता चाहे तो जमा राशि मैच्योर होने के बाद खाते की अवधि तीन साल के लिए बढ़ा सकता है. लेकिन ये एक्सटेंशन विकल्प सिर्फ एक बार के लिए ही उपलब्ध है. वर्तमान में SCSS पर 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. पहले ये 7.4 प्रतिशत था. लेकिन 1 अक्टूबर 2022 से नई ब्याज दरें प्रभावी हैं.
5 लाख रुपए के निवेश पर मिलेगा कितना फायदा
मान लीजिए आप इस स्कीम में 500000 रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा और आपका अमाउंट 2027 में मैच्योर हो जाएगा. इस स्कीम में जमा राशि पर तिमाही आधार पर ब्याज देय होता है. ऐसे में SCSS कैलकुलेटर के हिसाब से आपको करीब 1,90,000 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी के समय पर आपको कुल 6,90,000 रुपए मिलेंगे. इस स्कीम में आपको टैक्स में छूट का भी फायदा मिलता है.
खाता खोलने का प्रोसेस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पोस्ट ऑफिस या सार्वजनिक / निजी बैंकों में इस खाते को खोलने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, साथ ही दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र व केवाईसी के अन्य दस्तावेजों की कॉपी के साथ इस फॉर्म को जमा करना होगा. बैंक में खाता खोलने का फायदा ये है कि जमा ब्याज को सीधे बैंक शाखा के पास जमाकर्ता के बचत बैंक खाते में जमा किया जा सकता है. अकाउंट स्टेटमेंट पोस्ट या ईमेल के माध्यम से जमाकर्ताओं को भेजे जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:39 PM IST