रिटायरमेंट के बाद हर साल मिलेंगे ₹1,14,000, 5 साल में कमाएं 5 लाख 70 हजार रुपए का तगड़ा रिटर्न, ये रही ट्रिक
Post office senior citizen savings scheme: पैसों की सुरक्षा के साथ रिटर्न की गारंटी भी मिलती है. वहीं, कम समय में अपने पेंशन को डबल करने तक की सुविधा मिलती है. ये एक ऐसी स्कीम है, जिसमें निवेश पर ग्राहकों को हर साल 1,14,000 रुपए मिलेंगे.
देश की पुरानी पीढ़ी आज भी पारंपरिक निवेश को ही सही मानती है. यही वजह है कि आज भी फिक्स्ड डिपॉजिट और पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स का आकर्षण कम नहीं हुआ. खासकर बुजुर्गों के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स अच्छा ऑप्शन है. पैसों की सुरक्षा के साथ रिटर्न की गारंटी भी मिलती है. वहीं, कम समय में अपने पेंशन को डबल करने तक की सुविधा मिलती है. आज हम एक ऐसी ही स्कीम की बात करेंगे, जिसमें सीनियर सिटीजन को बढ़िया रिटर्न मिलता है और निवेश किया गया पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. ये एक ऐसी स्कीम है, जिसमें निवेश पर ग्राहकों को हर साल 1,14,000 रुपए मिलेंगे. आइए आपको इस खास स्कीम के बारे में बताते हैं...
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर निवेशकों को बड़ा फायदा मिलता है. हाल ही में केंद्र सरकार ने इस स्कीम पर ब्याज को भी बढ़ा दिया है. अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज को 7.6 फीसदी किया गया है. सरकार हर तिमाही ब्याज की समीक्षा करती है. अभी दिसंबर तक स्कीम में 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा.
इनकम टैक्स बेनिफिट भी मिलता है
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम में अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स में छूट का भी प्रावधान है. इनकम टैक्स एक्ट के तहत सेक्शन 80C में 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिलती है. अगर आपको मिलने वाला ब्याज 50,000 से ज्यादा है तो आपको उस पर टैक्स देना होगा.
कितना निवेश की है लिमिट?
इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपए का निवेश कर सकते हैं. इसके बाद 1000 के मल्टीपल में निवश को बढ़ाया जा सकता है. स्कीम में निवेश की अधिकतम लिमिट 15 लाख रुपए है. मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. अकाउंट होल्डर स्कीम को मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.
कैसे मिलेंगे 1,14,000 रुपए
अगर किसी निवेशक ने इस सरकारी स्कीम में 15 लाख रुपए यानी अधिकतम लिमिट पर निवेश किया है तो उसे 7.6 फीसदी के ब्याज पर हर तिमाही 28,500 रुपए मिलेंगे. वहीं, अगर सालाना फायदा देखें तो 1,14,000 रुपए हो जाएगी. अगर पांच साल के निवेश को देखें तो आपका निवेश 15 लाख रुपए रहा. लेकिन, सिर्फ ब्याज से कमाई 5 लाख 70 हजार रुपए रही.
ज्वाइंट अकाउंट में डबल फायदा
अगर आप जॉइंट अकाउंट खोलते हैं तो निवेश की अधिकतम सीमा बढ़कर 30 लाख रुपए हो जाएगी. निवेश की रकम डबल होने के बाद ब्याज भी डबल होकर 2.28 लाख रुपए हो जाएगा.
09:29 PM IST