Sectoral Fund से कैसे करें कमाई? क्या IT सेक्टर में हैं निवेश के मौके? जानें एक्सपर्ट्स से Investment Strategy
Sectoral Fund Investment: आज समझेंगे क्या ये सेक्टोरल फंड में निवेश करने का सही समय है. खासकर IT सेक्टर अभी निवेश के लिए कैसा है? और किसी सेक्टोरल फंड में निवेश से पहले क्या रखें ध्यान?
Sectoral Fund Investment: सेक्टोरल फंड में निवेश जोखिम भरा माना जाता है पर ये पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा विकल्प है. आज समझेंगे क्या ये सेक्टोरल फंड में निवेश करने का सही समय है. खासकर IT सेक्टर अभी निवेश के लिए कैसा है? और किसी सेक्टोरल फंड में निवेश से पहले क्या रखें ध्यान? साथ ही बताएंगे सेक्टोरल फंड में पैसिव स्ट्रैटेजी के फायदे. ऑप्टिमा मनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मठपाल और Axis AMC के हेड-प्रोडक्ट एंड अल्टरनेटिव्स अश्विन पाटनी सेक्टोरल फंड में पैसिव निवेश पर आपको बता रहे हैं जरूरी बातें.
सेक्टोरल निवेश क्या है?
किसी सेक्टर में निवेश करने का तरीका
अलग-अलग सेक्टर में निवेश करने का मौका
सेक्टर के अच्छा करने पर रिटर्न में फायदा
80% निवेश किसी एक सेक्टर में जरूरी
बाकी 20% डेट या हाइब्रिड सिक्योरिटी में निवेश
सेक्टोरल निवेश डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा
ये भी पढ़ें: पहली ही नौकरी से Retirement Planning है जरूरी, जानिए कैसे Compounding से पैसे बन जाएंगे कई गुना
किन सेक्टर में MF निवेश?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
-IT
-बैंकिंग
-इंफ्रा
-फार्मा
-टेकनोलॉजी
-कंजम्पशन
-एनर्जी
IT सेक्टर का एलोकेशन
इंडेक्स एलोकेशन
Nifty 50 13.01%
Nifty Next 50 3.93%
Nifty 100 11.68%
Nifty Midcap 150 6.07%
Sensex 18.86%
Nifty IT इंडेक्स: कौन सी कंपनियां शामिल?
TCS
Infosys
Wipro
HCL Technology
Tech Mahindra
LTI Mindtree Ltd
Persistent Systems Ltd.
Coforge Ltd.
Mphasis Ltd.
L&T Techno. Services Ltd.
ये भी पढ़ें: बच्चों के भविष्य के लिए करने जा रहे हैं निवेश, भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना पड़ेगा पछताना
टॉप 5 सेक्टर CAGR-10 साल
सेक्टर CAGR(10YR)
Nifty IT 18.5%
Nifty Finan. Services 15.1%
Nifty MNC 15.1%
Nifty Bank 14.2%
Nifty Energy 14%
Nifty IT का प्रदर्शन
साल Nifty IT Nifty 50 Nifty 500
2018 26% 5% -2%
2019 11% 13% 9%
2020 58% 16% 18%
2021 62% 26% 32%
2022 -24% 6% 4%
10 हजार रुपये की SIP से वेल्थ क्रिएशन
निवेश 10 साल 7 साल 5 साल
कुल निवेश रकम `12 लाख `8.40 लाख `6 लाख
मार्केट वैल्यू(अप्रैल'23) `28.78 लाख `16.27 लाख `9.16 लाख
Nifty IT(रिटर्न) 16.68% 18.82% 17.01%
Nifty 50(रिटर्न) 13.32% 14.01% 14.91%
Nifty 500(रिटर्न) 13.27% 13.99% 15.49%
पैसिव सेक्टोरल फंड- खासियत
कम लागत में सेक्टोरल एक्सपोजर
फंड मैनेजर की कम दखलंदाजी
इक्विटी टैक्सेशन लागू
पैसिव फंड में ट्रैकिंग एरर कम
पैसिव सेक्टोरल फंड-निवेश का मौका
Axis का Nifty IT Index फंड का NFO
तकनीकी इनोवेशन में तेजी का फायदा
टेकनोलॉजी की ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बनने का मौका
11 जुलाई तक NFO में निवेश का मौका
लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन में सहायक
SIP,STP,एकमुश्त निवेश विकल्प मौजूद
सेक्टोरल फंड-क्या रखें ध्यान?
लंबे समय में मुनाफा कमाना है
पोर्टफोलियो में विविधता चाहिए
इंडेक्स के उतार-चढाव को जरूर समझें
नए निवेशक हैं तो, सेक्टर की जानकारी जरूरी
कोई भी सेक्टर का प्रदर्शन लंबे समय तक एक जैसा नहीं
सेक्टर फंड-किनके लिए?
ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए
टैक्टिकल पोर्टफोलियो का हिस्सा बना सकते हैं
पहले कोर पोर्टफोलियो बनाएं,फिर सेक्टर निवेश
कोर पोर्टफोलियो में लार्ज,मिज,स्मॉलकैप शामिल
सेक्टर निवेश में सही समय पर एंट्री और एग्जिट जरूरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:09 PM IST