40 की उम्र में NPS में शुरू किया निवेश, कैसे मिलेगी ₹50,000 पेंशन, कितना करना होगा कॉन्ट्रीब्यूट?
NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम रिटायरमेंट प्लानिंग के मामले में बेहतर स्कीम साबित हो सकती है. अगर आप 40 की उम्र पर एनपीएस में निवेश शुरू करते हैं तो 50,000 रुपए पेंशन पाने के लिए आपको कितना निवेश इसमें हर महीने करना होगा?
NPS Pension Calculator: रिटायरमेंट के बाद आपकी लाइफ अक्सर वैसी नहीं रहती, जैसी नौकरी के दौरान होती है. आपके पास समय तो बहुत होता है, लेकिन न तो शरीर उतनी मेहनत करने के लायक रहता है और न ही इनकम बहुत अच्छी होती है. खासकर प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए तो रिटायरमेंट के बाद आमदनी का कोई जरिया नहीं होता. ऐसे में अपने लिए समय रहते रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) करना बहुत जरूरी है. अगर आप इसमें लेट हैं, तो अब ज्यादा सोचें नहीं और अपने बुढ़ापे के लिए अच्छी आमदनी के लिए प्लानिंग करना शुरू करें.
NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) इस मामले में बेहतर स्कीम साबित हो सकती है. ये एक सरकारी स्कीम है जो मार्केट से लिंक्ड है यानी इसका रिटर्न मार्केट पर आधारित होता है. ये स्कीम रिटायरमेंट प्लानिंग के हिसाब से बहुत लोकप्रिय है क्योंकि ये आपके लिए एकमुश्त रकम के साथ आपकी पेंशन का भी इंतजाम करती है. आइए आपको बताते हैं कि अगर आप 40 की उम्र पर एनपीएस में निवेश शुरू करते हैं तो 50,000 रुपए पेंशन पाने के लिए आपको कितना निवेश इसमें हर महीने करना होगा?
कैसे बनती है आपकी पेंशन
18 साल से 70 साल का कोई भी व्यक्ति NPS में अपना योगदान कर सकता है. एनपीएस में आप जो भी कॉन्ट्रीब्यूशन करते हैं, वो पैसा दो हिस्सों में बंट जाता है. रिटायरमेंट के बाद आप कुल कॉर्पस का 60% राशि एकमुश्त ले सकते हैं और 40 प्रतिशत एन्युटी में चला जाता है, जिससे आपकी पेंशन तैयार होती है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) इस स्कीम को संचालित करता है.
40 पर शुरू किया निवेश तो 50,000 की पेंशन कैसे मिलेगी?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर आप 40 साल की उम्र पर एनपीएस में निवेश ये सोचकर कर रहे हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपको कम से कम 50,000 रुपए पेंशन मिल जाए तो आपको इसमें निवेश की राशि भी अच्छी खासी रखनी होगी. आपको 40 की उम्र में कम से कम 15,000 रुपए महीने इसमें निवेश करना होगा. ये निवेश आपको कम से कम 65 साल तक जारी रखना होगा यानी कुल 25 साल तक आपको 15,000 रुपए निवेश करते रहना है.
ऐसे में आपके कुल 45,00,000 रुपए निवेश होंगे. इस पर 10% के हिसाब से भी ब्याज मिला तो 1,55,68,356 रुपए ब्याज से प्राप्त होंगे. ऐसे में 45,00,000 + 1,55,68,356 = 2,00,68,356 कुल कॉर्पस बनेगा. 2,00,68,356 रुपए का 60% यानी 1,20,41,013 रुपए आपको एकमुश्त मिल जाएंगे और 40% रकम 80,27,342 रुपए आपको एन्युटी में लगाने होंगे. आपकी एन्युटी के निवेश पर अगर 8% का रिटर्न मान लिया जाए, तो इस हिसाब से आपको हर महीने 53,516 रुपए पेंशन के तौर पर मिलेंगे.
09:12 AM IST