किस्सा-ए-कंज़्यूमर: इश्क का झांसा और अकाउंट पर डाका, डेटिंग ऐप वाले फ्रॉड की डरावनी कहानी
Qissa-e-Consumer: अचानक वो बड़े नाटकीय तरीके से अपनी प्रेमिका को बताता है कि उसके परिवार से कुछ लोगों की पुरानी रंजिश है जिनकी वजह से वो बड़ी मुश्किल में घिर गया है, उसे फौरन कुछ पैसों की ज़रूरत है.
इश्क़ इक ‘मीर’ भारी पत्थर है
कब ये तुझ ना-तवाँ से उठता है- मीर तक़ी मीर
(ना-तवाँ- कमज़ोर)
पिछले हफ्ते Netflix पर एक फिल्म देखी- Tinder Swindler. कहानी है एक बहुत बड़े धोखेबाज़ की. ऐसा हैंडसम धोखेबाज़ जो डेटिंग वेबसाइट्स पर प्रोफाइल बनाकर अपना शिकार खोजता है. Right Swipe करने वाली लड़कियों को वो महंगे रेस्टोरेंट्स में बुलाता है, चार्टर्ड प्लेन में घुमाता है, बेशकीमती तोहफ़े देता है. उन्हें बताता है कि वो इज़रायल का अरबपति हीरा कारोबारी है और काम के सिलसिले में उसे लगातार हवाई यात्राएं करनी होती हैं. लड़कियों पर उसकी बेशुमार दौलत, हाई-क्लास लाइफस्टाइल और प्यार भरी बातों का जादू चल जाता है और वो उसके साथ ज़िंदगी गुज़ारने के ख़्वाब संजोने लगती हैं. व्हॉट्सऐप चैट के ज़रिए इश्क़ परवान चढ़ता है और बात शादी और होम स्वीट होम की होने लगती है. जब आपको लगता है कि अब सब कुछ सुनहरे भविष्य की तरफ बढ़ रहा है तभी चीजें रंग बदलने लगती हैं. अचानक वो बड़े नाटकीय तरीके से अपनी प्रेमिका को बताता है कि उसके परिवार से कुछ लोगों की पुरानी रंजिश है जिनकी वजह से वो बड़ी मुश्किल में घिर गया है, उसे फौरन कुछ पैसों की ज़रूरत है. वो करके हज़ारों डॉलर्स की मांग करता है और यकीन दिलाता है कि बस कुछ दिनों की बात है. उसकी ऐश भरी लाइफस्टाइल देखकर उसकी रईसी से आश्वस्त प्रेमिका उधार ले-लेकर उसकी मांग पूरी करती है. इमरजेंसी का हवाला देकर कई बार पैसों की मांग होती है. जब प्रेमिका लाखों डॉलर्स के कर्ज में डूब जाती है और सामने वाले की असलियत खुलने लगती है तो मामला पुलिस के पास पहुंचता है. अब पता चलता है कि वो तो पेशेवर फ्रॉड है जिसका धंधा ही है लड़कियों को इश्क के जाल में फंसाना और लाखों करोड़ों लेकर गायब हो जाना. नेटफ्लिक्स के मुताबिक, ये एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म है जो इज़रायली जालसाज शिमोन हायूत की सच्ची कहानी पर आधारित है. आखिरकार शिमोन का शिकार हुई कुछ लड़कियां बदला लेने ठानती हैं और वो जालसाज़ पुलिस की गिरफ्त में आ जाता है. लेकिन, जिन लड़कियों को उसने आर्थिक और भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाई वो अब भी उस सदमे से उबरने की कोशिश कर रही हैं.
बड़े धोखे हैं इस राह में....
ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है- जिगर मुरादाबादी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Tinder Swindler में इश्क और धोखे की जो सच्ची कहानी बयान की गई है उसका मकसद यही कि हम इससे कुछ सीखें, कुछ सबक लें. तो पहले देखें कि ये इश्क वाला फंदा काम कैसे करता है. Tinder, Tantan, Bumble, OkCupid, Happn, Hinge, TrulyMadly, Meetville, Facat, Woo, Badoo ऐसे तमाम ऐप्स हैं जिनपर कुंवारे से लेकर शादीशुदा या फिर जीवनसाथी खो चुके लोग अपने अकेलेपन का इलाज तलाशते हैं. अब तो इस लिस्ट में Facebook और Instagram जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी शामिल हैं. बहुत से लोगों के लिए ये शगल उनकी फीकी ज़िंदगी में रंग भरने का ज़रिया बनता है लेकिन ऐसे लोग भी कम नहीं है जो इस खेल में अपना बहुत कुछ लुटा बैठते हैं. अमेरिका के Federal Trade Commission की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि सिर्फ 2021 में लोगों ने अपने 547 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 41 अरब रुपए डेटिंग स्कैम्स में गंवा दिए. हर बार पैटर्न तकरीबन एक ही रहा. सिलसिला शुरू हुआ एक तस्वीर या प्रोफाइल से, फिर चैट हुई, बातचीत बढ़ी, दोस्ती बढ़ी, भरोसा बढ़ा और फिर इसमें पैसे की एंट्री हो गई. कभी कहीं इनवेस्टमेंट करने को कहा गया, कभी कोई स्कीम ज्वाइन करने को, कभी खुद को विक्टिम बताकर पैसे की मांग हुई तो कभी अंतरंग पलों को सार्वजनिक करने की धमकी दी गई. ये सब कुछ इतने शातिर तरीके से हुआ कि समझदार से समझदार लोग झांसे में आ गए.
तो समझो मामला गड़बड़ है...
तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूठ जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर एतबार होता – मिर्ज़ा ग़ालिब
दरअसल ये सारा खेल एतबार का ही है. एतबार करने में कोई हर्ज़ नहीं, बशर्ते कि अगला शख्स एतबार के काबिल हो. धोखे की शुरुआत होती है एक फरेबी प्रोफाइल से जिसमें खूबसूरत तस्वीर के साथ ही दौलत और रुतबे का मुजाहिरा दिखेगा. पूरी पैकेजिंग ऐसी होगी कि कोई भी उसके साथ संपर्क बनाना चाहे. इस खेल में यूं तो 18-20 ये युवा भी फंसते हैं लेकिन 35-40 की उम्र पार कर चुके संपन्न लोग यहां ज्यादा हाथ जलाते हैं. धोखेबाजों के निशाने पर भी खासतौर पर ऐसे लोग होते हैं जो तलाकशुदा हों, अकेले हों या फिर समलैंगिक रिश्तों में दिलचस्पी रखते हों. कई बार कोई डेटिंग ऐप डाउनलोड करने पर आपको लड़कियों की तरफ से टेक्स्ट, ऑडियो या वीडियो मैसेज आने लगते हैं. आप उन्हें तब तक रिप्लाई नहीं कर सकते जब तक आपके पास Paid Subscription न हो. दिलचस्प बात ये है कि ऐसे ज्यादातर मैसेज BOT से मैनेज किए जाते हैं. तो इस टेक्स्ट, वायस या वीडयो चैट का हिस्सा बनने के लिए आप पहले कुछ भुगतान करके सब्सक्राइबर बनते हैं. फिर आपकी ऐसी प्रोफेशनल लड़कियों से बात होती है जो आपको जितनी देर तक बातों में फंसा कर रखेगी इसको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे. ये भी खूब होता है कि सोशल मीडिया पर जिस प्रोफाइल को आप खूबसूरत महिला समझकर वर्चुअल इश्क में पड़ रहे हैं उसके पीछे दरअसल एक मर्द होता है. चैट या मैसेज पर आपकी अंतरंग बातचीत को वो आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकता है. भारतीय समाज में गे या लेस्बियन होना अब भी एक टैबू है. ऐसे लोगों की चैट या वीडियो की रिकॉर्डिंग भी ब्लैकमेल करने का तरीका हो सकता है. अपराध की भाषा में इसको नाम दिया गया है- Sextortion
वो इतने भी शातिर नहीं अगर आप सावधान हों...
‘मैं तो ऐसे किसी झांसे में कभी न आऊं!’ - हममें से हर किसी को अपनी स्मार्टनेस पर कुछ ऐसा ही यकीन होता है. लेकिन जालसाज हमसे भी एक कदम आगे होते हैं. उनकी तरकीबें हर दिन ज्यादा शातिर होती जा रही हैं. वो एक के बाद एक अलग-अलग लोगों पर जाल फेंकते रहते हैं और कोई न कोई उसमें फंस ही जाता है. Tinder Swindler की कहानी इसका सच्चा सबूत है जहां धोखा देने वाला शख्स लड़कियों से खुद मिलता है और कई बार मिलता है. फिर भी उन्हें उसकी साजिश की भनक नहीं लगती है. हालांकि ज्यादातर मामलों में शिकारी फर्ज़ी प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन शिकार करते हैं. इसलिए वर्चुअल दुनिया में हमें चौकस और चौकन्ना रहने की जरूरत है. इस तरह के फ्रॉड हमेशा पैसे के लिए होते हैं. इसलिए कोई भी ऐसा शख्स जिससे आप कभी नहीं मिले, आपसे ऑनलाइन पैसे मांगता है तो दिमाग की घंटी बजनी चाहिए. पैसे मांगने के लिए वो कभी किसी करीबी के बीमार होने का बहाना करेंगे, कभी किसी और इमरजेंसी का हवाला देंगे तो कभी गिफ्ट भेजने का बहाना होगा. उसे पैसे भेजना तो दूर, वो कहीं पैसे निवेश करने को भी कहे तो बिल्कुल मत सुनिए. अगर आप किसी वर्चुअल रिश्ते में आगे बढ़ रहे हैं तो परिवार से न सही, अपने किसी दोस्त से साझा जरूर कीजिए. हो सकता है वहां से आपको सावधान करने वाली कुछ सलाह मिल जाए. अंजान आईडी से आए लिंक्स ओपन न करें, इसमें ऐसे मॉलवेयर हो सकते हैं जो आपके वेबकैम को कंट्रोल करने लगें. जब तक आप किसी के बारे में सौ फीसदी आश्वस्त न हो जाएं उसके साथ निजी बातें, तस्वीरें या वीडियो शेयर न करें क्योंकि इनका इस्तेमाल आपको फंसाने के लिए हो सकता है.
(लेखक ज़ी बिज़नेस हिंदी डिजिटल के एडिटर हैं)
01:44 PM IST