PMSBY: महीने में केवल 12 रुपए के खर्च पर मिलेगा 2,00,000 रुपए तक का एक्सीडेंटल कवरेज, जानिए क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना : अगर आप किसी ऐसी बीमा योजना की तलाश में हैं, जो आपकी जेब पर भारी भी ना पड़े और आपको बीमा कवर भी प्रदान करे, तो PMSBY स्कीम का लाभ आप उठा सकते हैं.
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY
बीमा लेना आम आदमी के लिए इतना आसान नहीं होता. बीमा में आपको जहां एक ओर एक्सीडेंटल कवरेज मिलता है वहीं दूसर तरफ प्रीमियम भरना जेब पर भरी भी पड़ जाता है. लेकिन आम जनता के लिए इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक बढ़िया विकल्प है. इस बीमा योजना के तहत आपको मासिक 12 रुपए के खर्च में 2 लाख रुपए का एक्सीडेंटल कवरेज मिल जाता है.
कौन उठा सकता है लाभ
इस बीमा योजना को साल 2015 में लाया गया था. इस बीमा योजना का लाभ 18 वर्ष से 70 वर्ष तक किसी भी व्यक्ति द्वारा उठाया जा सकता है. इस बीमा योजना के तहत साल के 12 रुपए प्रीमियम पर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया जाता है. इसके तहत मृत्यु या फिर अपंग होने पर बीमा की राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
कितना कवरेज मिलता है
अगर इस योजना के तहत बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है या फिर व्यक्ति अपंग हो जाता है तो 2 लाख का कवर उसे दिया जाता है. लेकिन अगर व्यक्ति आंशिक तौर पर अपंग है तो 1 लाख तक का कवरेज इस योजना के तहत मिलता है. पूर्ण रूप से विकलांग हो जाने की स्तिथि में 2 लाख का कवरेज दिया जाता है.
बीमा की अवधि
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक साल तक वैध रहती है. इसके बाद आपको हर साल इसे रिन्यू करवाना होता है.
योजना की शर्तें
1. अगर किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो वह केवल एक ही सेविंग अकाउंट के जरिए इस योजना से जुड़ सकता है.
2. बीमा योजना से जुड़ने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है.
3. योजना का लाभ केवल 18 से 70 वर्ष की आयु के लोग ही उठा सकते हैं.
आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना में केवल एक ही बैंक अकाउंट के द्वारा शामिल हुआ जा सकता है. इसके लिए व्यक्ति को सबसे पहले आधार कार्ड बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा. जिसके बाद हर साल बीमा धारक को फॉर्म भर कर बैंक में देना होगा. इस स्कीम में 1 जून से 31 मई तक एक साल का कवर दिया जाता है.
07:51 PM IST