Post Office FD: ₹8 लाख का अमाउंट हो जाएगा ₹21 लाख से भी ज्यादा, जानिए कितने सालों में मिलेगा इतना शानदार रिटर्न
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करके आप कुछ ही समय में अपनी रकम को लगभग डबल या डबल से भी ज्यादा कर सकते हैं.
यूं तो आजकल निवेश के तमाम ऑप्शंस मौजूद हैं, फिर भी बहुत से लोग आज भी पुराने समय से चली आ रही स्कीम्स में ही भरोसा करते हैं. Fixed Deposit यानी FD भी ऐसी ही भरोसेमंद स्कीम्स में से एक है. एफडी वैसे तो आप बैंक में भी करवा सकते हैं, लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए FD करवाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकता है.
पोस्ट ऑफिस एफडी को टाइम डिपॉजिट के नाम से जाना जाता है. इसमें निवेशक को इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. कंपाउंडिंग का फायदा लेना है, तो निवेश लॉन्ग टाइम के लिए करना चाहिए. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करके आप कुछ ही समय में अपनी रकम को लगभग डबल या डबल से भी ज्यादा कर सकते हैं.
अलग-अलग अवधि की एफडी के नियम
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट में आप एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल तक के लिए पैसा फिक्स कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इस अवधि को बढ़वाना चाहते हैं बढ़वा भी सकते हैं. लेकिन जितने साल की स्कीम होती है, वो उतने ही साल के लिए बढ़ती है. जैसे एक साल की एफडी को अगर आप बढ़वाना चाहते हैं, तो वो एक साल के लिए ही बढ़ेगी और 5 साल की एफडी की टाइम ड्यूरेशन को बढ़वाना चाहते हैं, तो वो 5 साल के लिए बढ़ेगी.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
₹8 लाख कुछ सालों में बन जाएगा ₹15 लाख
वर्तमान में 5 साल की एफडी पर 6.7 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. मान लीजिए आप 5 साल के लिए ₹8 लाख रुपए इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर के हिसाब सेये अमाउंट 11,15,254 रुपए हो जाएगा यानी 8 लाख रुपए पर आपको 3,15,254 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. अगर आप इस एफडी को 5 और साल के लिए बढ़वा दें तो ये रकम 15,54,738 रुपए हो जाएगी यानी 7,54,738 रुपए आपको ब्याज के रूप में मिलेंगे. ऐसे में आपकी रकम करीब-करीब डबल के आसपास होगी. वहीं 15 साल और बढ़वाने पर 8 लाख रुपए की यही रकम बढ़कर 21,67,409 रुपए हो जाएगी यानी आपको ब्याज के तौर पर 13,67,409 रुपए मिलेंगे.
साल के हिसाब से ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में साल के हिसाब से ब्याज दर भी अलग-अलग है. अगर आप एक साल के लिए पैसा फिक्स करते हैं तो आपको 5.50% प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा. दो वर्ष के टाइम डिपॉजिट पर 5.70%, 3 वर्ष पर 5.80% और 5 वर्ष के टाइम डिपॉजिट पर 6.70% के हिसाब से ब्याज मिलता है. आपने जिस ब्याज दर पर स्कीम को शुरू किया है, वही ब्याज दर आगे बढ़वाने पर भी लागू रहती है.
12:38 PM IST