अलर्ट! Post Office Schemes में निवेश करने वाले रहें सावधान, ब्याज दर बढ़ने के बाद साइबर ठगों की है आपके पैसों पर नजर
Post Office Schemes Cyber Fraud: अगली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर बढ़कर मिलने वाले ब्याज से जहां एक तरफ सीनियर सिटीजंस और महिलाओं में खुशी है तो वही इस खबर ने साइबर ठगों को भी एक्टिव कर दिया है.
साइबर ठगों की नजर छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों पर. (image: freepik)
साइबर ठगों की नजर छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों पर. (image: freepik)
Post Office Schemes Cyber Fraud: अगर आपका पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट है या फिर आप पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं तो यह खबर आपको सावधान करने के लिए है, क्योंकि आप साइबर ठगों का शिकार हो सकते हैं. दरअसल, अगली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स (small savings schemes interest rate hike) पर बढ़कर मिलने वाले ब्याज से जहां एक तरफ सीनियर सिटीजंस और महिलाओं में खुशी है तो वही इस खबर ने साइबर ठगों को भी एक्टिव कर दिया है. अब साइबर ठग ऐसे लोगों को भी निशाना बना रहे हैं, जिन्होंने इस तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम में अपना पैसा लगा रखा है.
कैसे पोस्ट ऑफिस स्कीम के निवेशकों को निशाना बना रहे हैं साइबर ठग?
दरअसल यह साइबर ठग ज्यादातर ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाते हैं जो या तो सीनियर सिटीजन होते हैं या फिर महिलाएं. ठग इनको आधार कार्ड या पैन कार्ड अपडेट ना होने की वजह से उनका अकाउंट बंद होने का डर दिखाते हैं. लोगों के जागरूक ना होने का फायदा उठाकर यह साइबर ठग उनसे बातों-बातों में ही निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं, और फिर देखते ही देखते कर देते हैं अकाउंट साफ. मुंबई पुलिस ने ऐसी बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर लोगों को सावधान किया है और किसी भी तरह की लालच में फंसने से बचने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Bank Fraud: Skimming, Phishing, Vishing, Smishing, आपका पैसा कैसे उड़ा लेते हैं फ्रॉडस्टर्स, जान लें और रहें सतर्क
फ्रॉड के इस तरीके को विशिंग (Vishing) कहते हैं
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
साइबर ठग आपको ठगने के लिए अलग-अलग तरीका अपनाते हैं, जिसमें आपको कॉल करना, मैसेज करना, डराना, मालवेयर वाले लिंक भेजना शामिल होता है. विशिंग उसे कहते हैं जब फ्रॉडस्टर्स आपको स्कैम करने के लिए कॉल करते हैं. फ्रॉडस्टर्स यहां भी आपको बैंक रिप्रेजेंटिटिव या ऐसे ही किसी दूसरे रोल में कॉल करते हैं और आपकी जानकारी निकलवाते हैं. वो आपको फ्री क्रेडिट कार्ड, टैक्स रिफंड, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड वगैरह के बहाने से कॉल करके झांसा देते हैं और अगर आप इनके फेर में पड़ गए और अपनी डीटेल शेयर कर दी, तो आपका बैंक अकाउंट साफ हो सकता है.
ये भी पढ़ें: गूगल से नंबर उठाकर हो गए ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार तो अब आपको बचाने आ रहा है नया हथियार- जानें डीटेल्स
साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
साइबर ठगों से बचने के लिए सबसे पहले व्यक्तिगत तौर पर सावधानी बरतनी जरूरी है. एसएमएस और ईमेल पर आने वाले किसी भी तरह के अनजाने लिंक पर क्लिक न करें. किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारियां न दें. किसी भी तरह के संदिग्ध फोन, मैसेज या मेल का जवाब न दें और उन्हें ब्लॉक कर दें. ये ठग आपको करोड़ों रुपये की लॉटरी जीतने के साथ-साथ निवेश करने पर मोटे मुनाफे का लालच देकर आपसे पैसों की भी मांग कर सकते हैं. इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति को लालच में आकर पैसे न भेजें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:54 PM IST