Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेगा पैसा, जानें क्या है ये इन्वेस्टमेंट प्लान
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के कई फायदे हैं. यहां आप दो या तीन लोग आपस में मिलकर खाता खोल सकते हैं.
आप अपने नजदीक के डाकघर में जाकर अपना बचत खाता खोल सकते हैं. मासिक आय योजना के लिए अलग से फार्म भरना होता है. (Image-Zeebiz)
आप अपने नजदीक के डाकघर में जाकर अपना बचत खाता खोल सकते हैं. मासिक आय योजना के लिए अलग से फार्म भरना होता है. (Image-Zeebiz)
Post Office Saving Schemes: नए साल में ज्यादार लोग अपने पोर्टफोलियो को फिर से संवारने में लगे हुए हैं. पिछले साल कोरोना की मार से सबक लेते हुए लोगों ने अपना ध्यान बचत और इनकम बढ़ाने पर लगाया है. अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लान लेकर आए हैं जहां आपको हर महीने एक फिक्स्ड इनकम तो होगी ही साथ ही आपका पैसा पूरी तरह से महफूज रहेगा.
यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office Schemes) की मंथली सेविंग्स स्कीम के बारे में बता रहे हैं. वैसे तो पोस्ट ऑफिस में कई स्कीम हैं जहां पैसा निवेश किया जा सकता है, लेकिन मासिक आय योजना के तहत आप हर महीने कमाई कर सकते हैं.
क्या है मासिक आय योजना (Post office Monthly Income Plan)
डाकघर मासिक आय योजना में खोले गए अकाउंट को आप खुद अकेले या अपने जीवन साथी के साथ मिलकर, दोनों तरह से ही खोल सकते हैं. इस स्कीम में आप दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पर्सनल अकाउंट में आप POMIS के तहत कम से कम 1,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं. ज्वाइंट खाते में अधिकतम पैसे की सीमा 9 लाख रुपये तक है.
नाबालिग के नाम से भी डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में खाता खोला जा सकता है, लेकिन ऐसे खाते में 3 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं.
कैसे खुलवाएं खाता (Monthly Income Account-MIS)
आप अपने नजदीक के डाकघर में जाकर अपना बचत खाता खोल सकते हैं. मासिक आय योजना के लिए अलग से फार्म भरना होता है. POMIS का फार्म भरते समय आपको पहचान पत्र, रेजिडेंशियल प्रूफ, 2 पासपोर्ट साइज के फोटो की जरूरत होगी. फार्म भरते समय आपको एक गवाह यानी विटनेस की भी जरूरत होगी. ध्यान रखें कि खाता खोलते समय नॉमिनी का नाम जरूर भरें. नॉमिनी का नाम भरने के बाद उसके साइन की भी जरूरत होगी.
क्या है फायदा (Post office Monthly Income Plan)
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के कई फायदे हैं. यहां आप दो या तीन लोग आपस में मिलकर खाता खोल सकते हैं. इस खाते से होने वाली इनकम को सभी साझीदारों में आपस में बांट दिया जाता है. सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में बदलाव सकते हैं और ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में बदल सकते हैं.
कितना मिलता है ब्याज (Post Office Saving Schemes Interest rates)
डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इसमें डेट इंस्ट्रूमेंट्स की तुलना में बेहतर रिटर्न मिलता है.
स्कीम की अवधि
डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) की मैच्योर होने की अवधि 5 साल है. अगर आप समय से पहले पैसे निकालते हैं तो आपको कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. एक साल के भीतर जमा पैसे वापस ले लेने पर आपको इस पर कोई भी रिटर्न नहीं मिलेगा. 3 साल से पहले पैसे निकालने पर आपको 2 फीसदी पेनाल्टी देनी होती है. 3 साल के बाद खाते में जमा राशि से 1 फीसदी राशि की कटौती होती है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
01:58 PM IST