PMJJBY: दो लाख तक मदद देने वाला इंश्योरेंस प्लान, प्रीमियम इतना सस्ता कि हर महीने ₹36 भी बचाए तो बन जाएगा काम
मुश्किल समय में परिवार को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना चलाई जाती है. इसमें बीमाधारक की मृत्यु होने पर परिवार को दो लाख तक की आर्थिक मदद दी जाती है.
दो लाख तक मदद देने वाला इंश्योरेंस प्लान, प्रीमियम इतना सस्ता कि हर महीने ₹36 भी बचाए तो बन जाएगा काम
दो लाख तक मदद देने वाला इंश्योरेंस प्लान, प्रीमियम इतना सस्ता कि हर महीने ₹36 भी बचाए तो बन जाएगा काम
भारत सरकार देश के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के मकसद से तमाम योजनाएं तैयार करती है. इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY). इस योजना में बीमाधारक की मौत पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपए की राशि मिलती है. मुश्किल समय में परिवार को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से इस योजना को चलाया जाता है. इसके लिए सालाना प्रीमियम देना होता है. लेकिन प्रीमियम इतना सस्ता है कि हर महीने अगर 36-37 रुपए भी बचा लिए तो प्रीमियम की सालाना कीमत आसानी से निकल आएगी. आइए आपको बताते हैं, सरकार की इस खास बीमा योजना के बारे में.
कौन खरीद सकता है प्लान
18 से 50 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस इंश्योरेंस प्लान को खरीद सकता है. PMJJBY को खरीदने के लिए हर साल 436 रुपए का प्रीमियम देना होता है. 436 रुपए को अगर आप 12 हिस्सों में बांटें तो करीब 36.33 रुपए मासिक खर्च आएगा. ये ऐसी रकम है, जिसे कोई गरीब भी आसानी से जोड़ सकता है. इस इंश्योरेंस प्लान का कवर पीरियड 1 जून से 31 मई तक होता है यानी आप साल में किसी भी महीने में इसे खरीदें, लेकिन कवरेज आपको 31 मई तक ही मिलेगी, 1 जून को आपको इसे दोबारा रिन्यू कराना होगा. पॉलिसी की अवधि के दौरान यदि बीमाधारक की मौत होती है तो परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर दो लाख रुपए दिए जाते हैं.
कहां से खरीदें पॉलिसी
इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको किसी तरह के मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती है. बीमा पॉलिसी के सहमति पत्र में कुछ खास बीमारियों का जिक्र होता है, आपको घोषणापत्र में बताना होता है कि आप उन बीमारियों से ग्रसित नहीं हैं. अगर आपकी ये घोषणा गलत साबित होता है, तो आपके परिवार को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता है. अगर आप भी इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो जिस बैंक में आपका अकाउंट है, वहां से ही इसका फॉर्म ले सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद बाकी का सारा काम बैंक ही करता है.
ये हैं शर्तें
- अगर आप भारत सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरूरी है.
- आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर को आधार नंबर से लिंक करना होगा क्योंकि आधार के जरिए आपकी पहचान को सत्यापित किया जाता है.
- इस पॉलिसी का वर्ष 1 जून से लेकर 31 मई तक का होता है. एक बार का निवेश एक साल के लिए होता है.
- अगर आपने Automatic Renewal चुना है तो हर साल 25 मई से 31 मई के बीच पॉलिसी के 436 रुपए अपने आप ही आपके अकाउंट से काट लिए जाते हैं.
- आप अपने सिर्फ एक बैंक खाते के माध्यम से ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके साथ किसी अन्य खाते से इस पॉलिसी को नहीं जुड़वाया जा सकता.
- इस बीमा कवर का फायदा पॉलिसी लेने के 45 दिन बाद ही मिलता है. हालांकि हादसे में मृत्यु होने पर 45 दिन की शर्त मान्य नहीं है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:54 AM IST