PM Kisan: PM मोदी देंगे दिवाली गिफ्ट, 17 अक्टूबर को किसानों के खाते में आएगा पैसा, 12वीं किस्त चाहिए तो पढ़ें खबर
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update : दिवाली से पहले 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त आएगी. इसलिए उससे पहले ही ई-केवाईसी करा लें.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update: देश की सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को किस्तों के जरिए 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. राशि को 4 महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपए करके किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. इस बार दिवाली से पहले 17 अक्टूबर को पीएम सम्मान निधि की 12वीं किस्त का पैसा जारी किया जाएगा. योग्य किसानों को ये तोहफा PM Modi खुद देंगे. एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 12वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे. रिमोट दबाते ही किसानों के खाते में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी. हालांकि, इस बार अयोग्य करार दिए गए किसानों को 12वीं किस्त का फायदा नहीं मिलेगा. बता दें सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही 21 लाख लाभार्थी किसानों को अयोग्य घोषित किया गया है. इसलिए उनके खातों में 12वीं किस्त नहीं डाली जाएगी.
किसानों के नाम पोर्टल पर अपलोड किए गए
पीएम किसान की 12वीं किस्त पाने वाले सभी किसानों के नामों की लिस्ट पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों की संख्या में भारी कमी आना तय है. दरअसल, योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 12वीं किस्त सितंबर में ही ट्रांसफर की जानी थी. लेकिन, जमीन के वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी में देरी की वजह से किस्त जारी करने में देरी हुई. जिन किसानों को इस योजना का फायदा उठाने के लिए अयोग्य पाया गया है, उन्हें भी अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ये मदद नहीं मिलेगी.
किसानों को भेजा जा रहा है नोटिस
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड सबसे ज्यादा लाभार्थियों की संख्या उत्तर प्रदेश में है, लेकिन जांच के बाद 21 लाख लाभार्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया, इतना ही नहीं अयोग्य घोषित किए गए किसानों को नोटिस भेजकर अभी तक मिली किस्तों की राशि भी वापस मांंगी जा रही है.
इन 96 हजार किसानों को नहीं मिलेगी किस्त
यूपी के प्रयागराज जिले में e-KYC नहीं होने के कारण करीब 96 हजार लाभार्थियों के खाते में इस बार पीएम सम्मान निधि की किश्त नहीं आएगी. जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि किसान सम्मान निधि का फायदा आयकर भरने वाले और नौकरी करने वाले लोग भी ले रहे थे. इनमें से कुछ भूमिहीन तो कहीं पति-पत्नी दोनों फायदा ले रहे थे.
मोबाइल नंबर से चेक होगा स्टेटस
12वीं किस्त का पैसा भेजने से पहले PM Kisan योजना में बड़ा बदलाव किया गया है. अब लाभार्थी किसान पोर्टल पर जाकर आधार नंबर से अपना स्टेटस चेक नहीं कर पाएंगे. स्टेटस देखने के लिए उन्हें अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा. प्रधानमंत्री किसान योजना में पहले मोबाइल या आधार नंबर से स्टेटस जान सकते थे. लेकिन, इसके बाद नियमों को बदल दिया गया और सिर्फ आधार के जरिए स्टेटस चेक करने की छूट दी गई. हालांकि, अब नए नियम में किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही स्टेटस चेक कर पाएंगे.
कैसे चेक करें स्टेटस चेक?
- पहले pmkisan.gov.in पर जाएं और राइट साइट छोट-छोटे बॉक्स में Beneficiary Status पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक अलग पेज खुलेगा. इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा. इससे स्टेटस का पता लग जाएगा.
- अगर आप मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो सर्च बाय मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें, उसके बाद आप एंटर वैल्यू में अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर टाइप करें.
- इसके बाद आपके सामने इंटर इमेज टेक्स्ट दिखाई देगा, जिसके बॉक्स में आपको इमेज कोड को डालना होगा और गेट डाटा पर क्लिक करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:11 PM IST