दुनिया के सबसे अमीर लोग कहां लगाने वाले हैं अपने पैसे?
Written By: कुमार सूर्या
Mon, Dec 09, 2024 06:05 PM IST
Investment Tips: अगर आपके पास बहुत सारे पैसे हों, तो आप इन पैसों का क्या करेंगे. बड़े-बड़े उद्योगपति सिर्फ पैसा कमाने नहीं बल्कि इसे बचाकर आगे कहीं निवेश करने पर भी काफी फोकस करते हैं, जिससे कि ये इनके वेल्थ में लगातार इजाफा होता रहे. क्या आपको पता है कि दुनिया के टॉप बिलेनियर्स अपना पैसा कहां निवेश करते हैं? UBS बिलेनियर रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, अगले 12 महीने में दुनिया के सबसे अमीर लोग यानि बिलेनियर्स रियल एस्टेट और सोने जैसी कीमती धातुओं में अपना निवेश बढ़ा सकते हैं.