20-30 साल की उम्र तक जरूर अपना लें फाइनेंस से जुड़ी ये 5 आदतें, CIBIL Score भी है इनमें से एक
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Sep 04, 2024 12:55 PM IST
जैसे ही कोई टीएजर युवा बनता है, वह पैसे कमाने के बारे में सोचने लगता है. बहुत सारे युवा पैसे कमाने भी लगते हैं, लेकिन कई बार वह अपने पैसों को ठीक से मैनेज नहीं कर पाते हैं. यहां तक कि बहुत सारे लोग नौकरी लगने के बाद भी अपने पैसे मैनेज नहीं कर पाते हैं (How to manage money) और छोटी सी उम्र में ही कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं. इससे वह अपना सिबिल स्कोर (CIBIL Score) भी खराब कर लेते हैं, जिसके चलते उन्हें भविष्य में लोन (Loan) मिलना मुश्किल हो जाता है. आइए जानते हैं ऐसी 5 आदतों के बारे में, जो अगर आप 20-30 साल की उम्र में अपना लें, तो आपको पूरी जिंदगी किसी तरह की दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी.
1/5
1- हर चीज का बजट जरूर बनाएं
अगर आपको अपने खर्चों को मैनेज करना है तो इसके लिए आपको बजट बनाना बहुत जरूरी है, वरना आपको दिक्कत हो सकती है. अगर बजट नहीं बनाएंगे तो मुमिकन है कि आप जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च कर देंगे, जिससे आपके पास सेविंग के लिए कम रकम बचेगी. ये भी पढ़ें- काश मैंने ये गलती ना की होती... नौकरी के दौरान की हुई ये 5 Mistakes बुढ़ापे पर पड़ती हैं भारी
2/5
2- CIBIL Score अच्छा रखें
सिबिल स्कोर दिखाता है कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री कैसी है. अगर आपने अपने सभी लोन की ईएमआई या क्रेडिट कार्ड के बिल समय से चुकाए हैं तो ये अच्छा रहेगा, वहीं अगर आपने कोई डिफॉल्ट किया है तो ये खराब हो जाएगा. सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 तक हो सकता है. जितना ज्यादा सिबिल स्कोर, उतना ही अच्छा रहता है, क्योंकि इससे आपको भविष्य में लोन लेना आसान हो जाता है. ये भी पढ़ें- नई-नई लगी है नौकरी? भूलकर भी मत कर देना ये 5 गलतियां, वरना अमीर बनने का सपना बस सपना ही रह जाएगा!
TRENDING NOW
3/5
3- एक इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं
अधिकतर लोग ये गलती करते हैं कि वह कोई इमरजेंसी फंड नहीं बनाते हैं. उन्हें लगता है कि जब जरूरत पड़ेगी तो बैंक में रखे पैसों या किसी और तरीके से उनसे निपट लेंगे. हालांकि, जब कभी कोई इमरजेंसी पड़ती है तो एक ही महीने में सारा बजट बिगड़ जाता है और आपके पास सेविंग के लिए कम पैसे बचते हैं. ऐसे में गलती से भी इमरजेंसी फंड बनाना ना भूलें. ये भी पढ़ें- Credit Card से होते हैं ये 7 फायदे, जो खराब कहे उसे गिना देना, अगली बार से नहीं बोलेगा
4/5
4- लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करें
नौकरी के शुरुआती दौर में ही यह कैल्कुलेट करने की कोशिश करें कि भविष्य में आपको कब-कब और किन-किन कामों के लिए पैसों की जरूरत पड़ सकती है. जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी, मेडिकल खर्चे, घर खरीदना, गाड़ी खरीदना आदि. आप शुरू से ही इनके बारे में प्लान करते हुए पैसे जमा करेंगे तो आप एक दिन उन लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. वहीं अगर आपने ये सोचा कि जब पैसों की जरूरत होगी तब देखेंगे, तो यकीनन आपको पैसों की किल्लत झेलनी होगी और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ये भी पढ़ें- Credit Card रखने वाले बिल्कुल ना करें इग्नोर, आज से बदल गए हैं कई नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
5/5