National Pension Scheme में बदलाव की हो रही तैयार, 50% तक इक्विटी में कर पाएंगे निवेश
पेंशन फंड रेग्युलेटर PFRDA नेशनल पेंशन स्कीम के नए वर्जन NPS Balance Lifecycle Scheme को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्कीम में 50% तक एलोकेशन इक्विटी फंड्स में किया जा सकेगा.
पेंशन फंड रेग्युलेटर PFRDA नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को नए रंग-रूप में पेश करने की योजना में है. इसे और ज्यादा आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत 45 वर्ष की उम्र तक कंट्रीब्यूटर 50% इक्विटी फंड में निवेश कर सकता है. जिस तरह इक्विटी को लेकर क्रेज बढ़ रहा है, उसे देखते हुए यह फैसला एनपीएस के प्रति कंट्रीब्यूटर्स को आकर्षित कर सकता है. वर्तमान नियम के तहत 35 साल की उम्र के बाद से ही इक्विटी की हिस्सेदारी घटने लगती है.
NPS Balance Lifecycle Scheme
PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने एक कार्यक्रम में कहा कि जुलाई, अगस्त तक NPS balance lifecycle scheme को इंट्रोड्यूस किया जा सकता है. इस स्कीम में ऑटो च्वाइस के तहत एक एडिशनल ऑप्शन होगा. इस ऑप्शन के तहत कंट्रीब्यूटर 50% तक इक्विटी एलोकेशन कर सकता है. हालांकि, यह सुविधा केवल 45 साल की उम्र तक के लिए ही होगी.
45 साल की उम्र तक 50% इक्विटी में निवेश संभव
इस तरह National Pension Scheme से जुड़ने वाले पार्टिसिपेंट को 45 साल की उम्र तक इक्विटी फंड में अधिक निवेश राशि आवंटित करने की सुविधा मिलेगी. इससे उन्हें सेवानिवृत्ति तक एक बढ़िया कोष तैयार करने में मदद मिलेगी. पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने शुक्रवार को कहा कि हम दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ लेकर आएंगे. इससे इक्विटी कोष में लंबे समय तक अधिक आवंटन किया जा सकेगा.
11:12 AM IST