Paytm इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जानना है जरूरी, कंपनी ने शुरू की यह मुफ्त सर्विस
पेटीएम (Paytm) ने सभी QR कोड की जगह एक QR कोड लॉन्च किया है. इससे मर्चेंट Paytm Wallet, Rupay Cards और सभी UPI आधारित पेमेंट एक QR कोड से एक्सेप्ट कर पाएंगे. ऐसे पेमेंट पर जीरो फीस होगी
MDR जीरो की घोषणा से डिजिटल पमेंट को बढ़ावा मिलेगा. (Dna)
MDR जीरो की घोषणा से डिजिटल पमेंट को बढ़ावा मिलेगा. (Dna)
पेटीएम (Paytm) ने सभी QR कोड की जगह एक QR कोड लॉन्च किया है. इससे मर्चेंट Paytm Wallet, Rupay Cards और सभी UPI आधारित पेमेंट एक QR कोड से एक्सेप्ट कर पाएंगे. ऐसे पेमेंट पर जीरो फीस होगी. पेमेंट रिसिव करने वाले मर्चेंट को कोई चार्ज नहीं देना होगा.
जीरो एमडीआर (Merchant discount rate) के बाद मर्चेंट को जोड़ना आसान हो गया है. Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा के मुताबिक पेटीएम दूसरी फाइनेशियल सर्विसेज के जरिए कमाई करेगी. कंपनी की मार्च 2020 तक इंश्योरेंस बोक्ररेज शुरू करने की है. कंपनी का स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफार्म भी जल्द शुरू होगा.
शर्मा ने बताया कि कंपनी की योजना तीन साल में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे. पेटीएम से 35 करोड़ कस्टरमर्स जुड़ चुके हैं. Paytm फाउंडर ने कहा कि फ्राड रोकने के लिए नए एप को शुरू करेंगे जो कारगर होगा. MDR जीरो की घोषणा से डिजिटल पमेंट को बढ़ावा मिलेगा.
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
शेयर में गिरावट के बाद Navratna Rail PSU के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹642 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 163% रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
आपको बता दें कि कंपनी ने क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करने पर चार्ज लगा दिया है. पेटीएम ने बीती 1 जनवरी से पेटीएम वॉलेट पर क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करने पर चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, अगर पेटीएम पर क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन 10000 रुपये महीने से अधिक होता है तो पेटीएम 1.75 प्रतिशत + जीएसटी चार्ज के तौर पर वसूल रहा है.
हालांकि अगर ट्रांजेक्शन 10 हजार रुपये ले कम है तो आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. इस बारे में पेटीएम की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है और यह व्यवस्था 1 जनवरी 2020 से लागू हो चुकी है.
अगर आपके पेटीएम वॉलेट में पहले से कुछ पैसे पड़े हैं और आपने और क्रेडिट कार्ड से पैसे वॉलेट में ऐड किया और दोनों मिलकर 10000 रुपये से अधिक हो जाते हैं तब भी आपको 1.75 प्रतिशत + GST चार्ज देना होता है.
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप Paytm मोबाइल वॉलेट से पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको पांच प्रतिशत चार्ज देना होता है. इसी तरह केवाईसी कस्टमर को पेटीएम वॉलेट से बैंक ट्रांसफर पर भी पांच प्रतिशत चार्ज देना होता है.
04:24 PM IST