Paytm पर क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करना 1 जनवरी से हो चुका है महंगा, लगता है इतना चार्ज
सरकार के निर्देश के मुताबिक, इंटरनेट कंपनियों पर इंटरनेट हैंडलिंग चार्ज लेने पर रोक है. डिजिटल कंपनियों को इस वजह से ट्रांजेक्शन पर कोई फायदा नहीं हो रहा था. नई पॉलिसी के बाद अब पेटीएम जैसी कंपनी को कमाई करने का एक विकल्प मिला है.
अगर ट्रांजेक्शन 10 हजार रुपये ले कम है तो आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है. (रॉयटर्स)
अगर ट्रांजेक्शन 10 हजार रुपये ले कम है तो आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है. (रॉयटर्स)
Paytm Charges: अगर आप पेटीएम यूजर हैं और क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करते हैं तो अब संभल जाइए. पेटीएम ने बीते 1 जनवरी से पेटीएम वॉलेट पर क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करने पर चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, अगर पेटीएम पर क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन 10000 रुपये हर महीने से अधिक होता है तो पेटीएम 1.75 प्रतिशत + जीएसटी चार्ज के तौर पर वसूल रही है. हालांकि अगर ट्रांजेक्शन 10 हजार रुपये ले कम है तो आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है. इस बारे में पेटीएम की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है और यह व्यवस्था 1 जनवरी 2020 से लागू हो चुकी है.
बैलेंस मनी पर भी असर
अगर आपके पेटीएम वॉलेट में पहले से कुछ पैसे पड़े हैं और आपने और क्रेडिट कार्ड से पैसे वॉलेट में ऐड किया और दोनों मिलकर 10000 रुपये से अधिक हो जाते हैं तब भी आपको 1.75 प्रतिशत + जीएसटी चार्ज देना होता है.
ट्रांसफर करने पर भी चार्ज
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप पेटीम मोबाइल वॉलेट से पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको पांच प्रतिशत चार्ज देना होता है. इसी तरह केवाईसी कस्टमर को पेटीएम वॉलेट से बैंक ट्रांसफर पर भी पांच प्रतिशत चार्ज देना होता है.
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
शेयर में गिरावट के बाद Navratna Rail PSU के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹642 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 163% रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
सरकार के निर्देश के मुताबिक, इंटरनेट कंपनियों पर इंटरनेट हैंडलिंग चार्ज लेने पर रोक है. डिजिटल कंपनियों को इस वजह से ट्रांजेक्शन पर कोई फायदा नहीं हो रहा था. नई पॉलिसी के बाद अब पेटीएम जैसी कंपनी को कमाई करने का एक विकल्प मिला है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पेटीएम के पोर्टफोलियो में ई-कॉमर्स (Paytm Mall), ऑनलाइन पेमेंट, म्यूचुअल फंड (Paytm Money) और ऑनलाइन गेम (Paytm First Games) शामिल हैं. कस्टमर के ट्वीट के जवाब में पेटीएम ने कहा कि वॉलेट में मनी ऐड करने के लिए दूसरे पेमेंट ऑप्शन जैसे यूपीआई (UPI) या डेबिट कार्ड (Debit card) आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
05:31 PM IST