पैन कार्ड से बेहतर है e-PAN! बिना इसके नहीं होंगे ये 10 महत्वपूर्ण काम, जानें नियम
वाहन खरीदने, बैंक अकाउंट खोलने, डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने समेत 10 जगहों पर इसे जरूरी बना दिया है. मतलब अगर आपके पास PAN नहीं है तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं.
PAN Card को लोगो और संस्थाओं में होने वाली टैक्स चोरी को रोकने के लिए जारी किया था.
PAN Card को लोगो और संस्थाओं में होने वाली टैक्स चोरी को रोकने के लिए जारी किया था.
परमानेंट अकाउंट नंबर- (PAN) यानी पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसके बिना कई ऐसे काम हैं जो रुक जाते हैं. फिर चाहे वो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का हो या बैंक में 50,000 रुपए से ज्यादा जमा करना हो. इसीलिए आजकल हर किसी के पास पैन कार्ड होना जरूरी हो गया है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोग घर से बाहर जाकर पैन कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं. अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो घर बैठे PAN कार्ड बनवा सकते हैं. PAN के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है. मिनटों में आपका पैन कार्ड मिल जाता है. इस कार्ड को E-PAN भी कहते हैं. अप्लाई करने के तुरन्त बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
PAN कार्ड से बेहतर है E-PAN
E-PAN, पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी से कहीं बेहतर है. इसके खोने का झंझट नहीं है. बहरहाल अगर आप इसकी कॉपी चाहते हैं तो आप 50 रुपए में इसका प्रिंट लेकर लैमिनेट करवा सकते हैं.
PAN न होने पर रुक सकते हैं ये जरूरी काम
वाहन खरीदने, बैंक अकाउंट खोलने, डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने समेत 10 जगहों पर इसे जरूरी बना दिया है. मतलब अगर आपके पास PAN नहीं है तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं.
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
इन 10 कामों के लिए जरूरी है पैन कार्ड
1. अगर आप एक साल में 2.5 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो पैन की जरूरत होगी.
2. बिजनेस संस्थान जिसका टर्नओवर 5 लाख से ज्यादा है, उसका पैन जरूरी होता है. बिजनेस शुरू करने पर इसकी जरूरत होती है.
3. अगर आप कार, बाइक या कोई भी वाहन खरीद रहे हैं तो पैन की जरूरत पड़ती है.
4. 10 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति बेचने पर पैन देना जरूरी है.
5. 2 लाख से ज्यादा कीमत की किसी सामान और सेवा के लिए पैन जरूरी है.
6. बैंक अकाउंट खुलवाने में भी इसकी जरूरत होती है. अगर किसी अकाउंट पर 50 हजार से ज्यादा जमा करते हैं तो पैन नंबर जरूरी है.
7. अगर आप 50 हजार से ज्यादा का लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं तो भी पैन की जरूरत होगी.
8. इसके अलावा म्यूचुअल फंड, बांड, फॉरेन करेंसी, कहीं भी निवेश करने के लिए पैन की जरूरत होती है.
9. 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की अनलिस्टेड शेयर खरीदने पर भी पैन जरूरी होगा.
10. नए नियम के मुताबिक अब पैन कार्ड की जगह पैन नंबर से काम चल जाता है. साथ ही उपर के जितने भी काम हैं, अगर वो काम करवाने हैं तो पैन लेकर जाना न भूलें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
क्या है पैन कार्ड?
आयकर विभाग परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) जारी करता है. फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए यह सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. ये 10 डिजिट का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है. पैन कार्ड व्यक्ति, फर्म, कंपनी, व्यक्तियों का संगठन, व्यक्तिगत निकाय, हिंदू अविभाजित परिवार, सहकारी समिति, सरकारी एजेंसियां, आर्टिफिशियल न्यायिक व्यक्ति, स्थानीय प्राधिकरण, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप, ट्रस्ट और टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी है. PAN Card को लोगो और संस्थाओं में होने वाली टैक्स चोरी को रोकने के लिए जारी किया था. यह किसी व्यक्ति या संस्था से हुई फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को लिंक करता है, जिसका पूरा रिकॉर्ड आयकर विभाग के पास होता है.
10:49 AM IST