आपका PAN Card एक्सपायर तो नहीं हो गया? कभी चेक किया कितनी है Expiry? तो जान लीजिए कब तक रहता है वैलिड
Pan Card expiry: आधार बनने के बाद भी पैन कार्ड को उससे जोड़ना अनिवार्य किया गया, ताकि आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री को ट्रैक किया जा सके. लेकिन, क्या PAN कार्ड की कोई एक्सपायरी होती है? कितने दिनों तक पैन कार्ड वैलिड (Pan Card validity) डॉक्युमेंट के तौर पर काम करता है?
PAN Card एक ऐसा डॉक्युमेंट, जिसे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने तक, पैन कार्ड (Pan Card) एक वैलिड डॉक्युमेंट है. KYC के लिए भी यही काम आता है. पैन कार्ड को सबसे बड़ा लीगल आईडेंटीटी कार्ड माना जाता है. आधार बनने के बाद भी पैन कार्ड को उससे जोड़ना अनिवार्य किया गया, ताकि आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री को ट्रैक किया जा सके. लेकिन, क्या PAN कार्ड की कोई एक्सपायरी होती है? कितने दिनों तक पैन कार्ड वैलिड (Pan Card validity) डॉक्युमेंट के तौर पर काम करता है? अगर अभी तक आपने पैन कार्ड की वैलिडिटी पर गौर नहीं किया तो जान लीजिए कब तक वैलिड रहेगा पैन कार्ड?
कौन जारी करता है Pan Card?
पैन कार्ड को NSDL (National Securities Depository Limited) जारी करता है. पैन कार्ड को लीगल डॉक्युमेंट इसलिए कहा जाता है क्योंकि, इससे आपके सभी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया जाता है. टैक्स की चोरी रोकने के लिए भी पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है. लेकिन, फिर भी इसकी वैधता यानि कितने दिनों तक वैलिड रहता है इसकी जानकारी होना जरूरी है.
कब तक मिलती है वैलिडिटी?
PAN Card की वैलिडिटी लाइफटाइम तक रहती है. व्यक्ति के मरने के बाद ही पैन कार्ड को रद्द कराया जा सकता है या फिर डेथ सर्टिफिकेट की मदद से सभी जरूरी जगहों पर KYC अपडेट कराया जा सकता है. पैन कार्ड की एक्सपायरी किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद ही होती है. पैन कार्ड पूरे जीवन में वैलिड रहता है. पैन कार्ड में 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है. पैन नंबर में जिस व्यक्ति का पैन कार्ड है, उसकी जानकारी होती है. लीगल तौर पर एक व्यक्ति एक ही पैन कार्ड अपने पास रख सकता है. एक से ज्यादा पैन कार्ड अपने पास रखने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है.
गैरकानूनी है एक से ज्यादा पैन रखना
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इनकम टैक्स नियमों के मुताबिक, अगर किसी के भी पास एक से ज्यादा पैन है और वो उसका इस्तेमाल करता है तो ये गैर कानूनी है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 272B के प्रावधानों के तहत एक से ज्यादा पैन कार्ड रखने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता है. अगर आपके पास भी एक से ज्यादा PAN हैं तो इसे सरेंडर कर सकते हैं. पैन कार्ड को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह से सरेंडर कर सकते हैं.
कैसे बनवाएं Pan Card?
PAN Card को घर बैठे ऑनलाइन बनवाया जा सकता है. सबसे पहले आपको ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर 'Instant PAN through Aadhaar' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद 'Get New PAN' को चुनना होगा. आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. एक बार OTP वैलिडेशन के बाद आपको e-PAN जारी कर दिया जाएगा. आप अपना फिजिकल कार्ड भी मंगवा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:10 AM IST