क्या एक से ज्यादा Pan Card बिगाड़ सकता है आपका Cibil Score? यहां जानिये पते की बात
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Dec 09, 2024 03:36 PM IST
अपने CIBIL स्कोर को जानना आपके फाइनेंस की हालत को समझने का पहला कदम है. पहले CIBIL स्कोर चेक करने के लिए OTP की जरुरत पड़ती थी, लेकिन हाल ही में हुए बदलावों के बाद अब आप सिर्फ अपने PAN कार्ड से ही अपना Credit Score देख सकते हैं. लेकिन क्या एक से ज्यादा Pan Card बिगाड़ सकता है आपका Cibil Score? यहां जानिये