कमाई का शानदार मौका! Gold ETF में ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानिए स्कीम की डीटेल
NFO Alert: बड़ौदा BNP पारीबा गोल्ड ईटीएफ (Baroda BNP Paribas Gold ETF) का सब्सक्रिप्शन खुला है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि इस स्कीम में निवेशक फिजिकल गोल्ड में निवेश कर घरेलू बाजार में कीमतों के आधार पर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
NFO Alert: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बड़ौदा BNP पारीबा म्यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) की नई स्कीम बड़ौदा BNP पारीबा गोल्ड ईटीएफ (Baroda BNP Paribas Gold ETF) का सब्सक्रिप्शन खुल गया है. न्यू फंड ऑफर (NFO) 30 नवंबर, 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. यह एक ओपन एंडेड-गोल्ड ईटीएफ स्कीम है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि स्कीम में निवेशक फिजिकल गोल्ड में निवेश कर घरेलू बाजार में कीमतों के आधार पर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
₹5000 निवेश की शुरुआत
बड़ौदा BNP पारीबा गोल्ड ईटीएफ मिनिमम 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. ETF की लिस्टिंग आवंटन की तारीख से 10 वर्किंग डे के भीतर स्टॉक एक्सचेंजों पर होगी. अलॉटमेंट की तारीख से 5 दिन के बाद यह स्कीम दोबारा खुलेगी. फंड का प्रबंधन बड़ौदा BNP पारीबा म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर विष्णु सोनी द्वारा किया जाएगा.
एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, इस स्कीम में निवेशक लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए निवेश कर सकते हैं. निवेशकों को फिजिकल गोल्ड में निवेश का असर होगा और गोल्ड की घरेलू कीमतों के आधार पर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हालांकि स्कीम में रिटर्न का एश्योरेंस या गारंटी नहीं है.
Gold ETF में निवेश की खासियत
- Gold ETF में निवेश के लिए अपेक्षाकृत कम लागत वाला और आसान विकल्प है, क्योंकि यह स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की तरह ही खरीदने और बेचने की सुविधा देता है.
- गोल्ड ईटीएफ में फिजिकल गोल्ड रखने की तुलना में चोरी का कोई जोखिम नहीं है, क्योंकि Gold ETF निवेशकों के डीमैट खातों में रखे जाते हैं.
- सोने की शुद्धता के घटने का कोई खतरा नहीं है.
- खरीद और बिक्री के दौरान पारदर्शी मूल्य निर्धारण और लिक्विडिटी.
- Gold ETF में 1 यूनिट भी निवेश कर सकते हैं, जहां 1 यूनिट का मतलब है करीब 0.01 ग्राम सोना.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: यहां स्कीम की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:43 AM IST