होम » पर्सनल फाइनेंस » Mutual Funds: कम लागत में होगी टैक्स सेविंग्स, एक्सपर्ट्स से जानें एक्टिव या पैसिव ELSS- क्या है सही?
Mutual Funds: कम लागत में होगी टैक्स सेविंग्स, एक्सपर्ट्स से जानें एक्टिव या पैसिव ELSS- क्या है सही?
Money Guru: आइए जानते हैं म्यूचुअल फंड की एक्टिव और पैसिव ELSS स्कीम कैसे काम करती है. इसके क्या फायदे हैं और क्या आप अपने पैसिव ELSS स्कीम को एक्टिव ELSS में शिफ्ट कर सकते हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Money Guru: म्यूचुअल फंड हाउस एक्टिव ELSS स्कीम को बंद कर ओपेन एंडेड पैसिव ELSS स्कीम ला सकती हैं. लेकिन शर्त ये कि फंड हाउस को पहले एक्टिव ELSS में निवेश लेना बंद करना होगा और निवेशकों को इसकी पहले ही जानकारी देनी होगी. आइए जानते हैं कैसे काम करती है पैसिव ELSS स्कीम और इसके फायदे क्या हैं. क्या आपको एक्टिव से पैसिव ELSS में शिफ्ट करना चाहिए? इसके लिए हमारे साथ होंगे Epsilon Money Mart के सीईओ अभिषेक देव और Wiseinvest के सीईओ हेमंत रुस्तगी.
ELSS- एक्टिव से पैसिव की छूट
- एक्टिव ELSS बंद कर पैसिव लाने की छूट
- पहले एक्टिव में सब्सक्रिप्शन बंद करना होगा
- सभी यूनिट होल्डर्स को बदलने की सूचना जरूरी
- मौजूदा स्कीम कब से बंद, नई कब शुरु, बताना होगा
- जानकारी के लिए अखबार में विज्ञापन देना जरूरी
- निवेशक निकलना चाहें तो एग्जिट का मौका जरूरी
- एक्जिट न करे तो बताना होगी कि आगे पैसिव होगी
- पैसिव स्कीम का डॉक्यूमेंट देकर सेबी से मंजूरी जरूरी
- एक्टिव स्कीम के बंद होने के 3 साल में मर्जर डिस्क्लोजर
- म्यूचुअल फंड को स्कीम मर्जर का डिस्क्लोजर देना होगा
- पैसिव ELSS में रिटर्न के लिए तय बेंचमार्क की ट्रैकिंग
कम लागत के साथ टैक्स बचत
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
पैसिव #ELSS स्कीम आएगी जल्द
क्या है पैसिव ELSS की खासियत?
एक्टिव या पैसिव ELSS-क्या सही?#MoneyGuru में आज देखिए
एक्टिव या पैसिव ELSS कहां निवेश सही?@rainaswati | @RustagiHemant https://t.co/wzN6aj54N6
पैसिव ELSS-क्या खास?
- टॉप 250 मार्केट कैप वाली कंपनियां होंगी शामिल
- पैसिव ELSS में लार्ज,मिडकैप की कंपनियों का एक्सपोजर
- टॉप 250 में NSE के 87% लिस्टेड इक्विटी शेयर
- सिर्फ इंडेक्स फंड के जरिए ही ELSS निवेश संभव
- ELSS के लिए ETF या FoF के विकल्प मौजूद नहीं
- एक्टिव ELSS-इक्विटी स्कीम,पैसिव-अदर स्कीम कैटेगरी में
पैसिव ELSS - निवेशकों के लिए मायने
- MF के जरिए टैक्स बचत का अतिरिक्त विकल्प
- पैसिव फंड में लागत कम और पारदर्शी
- पैसिव ELSS में फंड सेलेक्शन का रिस्क नहीं होगा
- पैसिव ELSS लंबी अवधि में फायदेमंद साबित होंगे
- ELSS को कोर स्ट्रैटेजी का हिस्सा बना सकते हैं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पैसिव ELSS - फंड हाउस के लिए मायने
- अलग-अलग फंड हाउस के पास ELSS स्कीम मौजूद
- AMFI के अनुसार,अभी कुल 39 ELSS स्कीम
- AMC को सिर्फ एक्टिव या पैसिव ELSS लाने की अनुमति
- जिन फंड हाउस के पास ELSS स्कीम नहीं,उनके लिए फायदा
एक्टिव ELSS की खासियत
- ELSS- इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम
- 3 साल का लॉक-इन,80C का लाभ
- ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम होती हैं
- 80C में ₹1.5 लाख तक निवेश टैक्स फ्री
- फंड का ज्यादातर एक्सपोजर इक्विटी में
- डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड है ELSS
Written By:
स्वाति रैना
Updated: Wed, Jan 18, 2023
07:11 PM IST
07:11 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़