SIP के लिए टॉप 5 Small cap Funds, ब्रोकरेज का दांव; ₹10K मंथली निवेश से 3 साल में बना ₹5.77 लाख तक फंड
Top 5 Small Cap Funds for SIP: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मार्च 2023 की अपनी रिपोर्ट में SIP के लिए टॉप 5 स्माल कैप फंड्स को अपनी पिक बताया है. इनमें 10 हजार की मंथली एसआईपी से 3 साल में 5.77 लाख रुपये तक का कॉपर्स बना.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top 5 Small Cap Funds for SIP: म्यूचुअल फंड में आप अपनी जोखिम और निवेश की क्षमता के आधार पर निवेश करने का विकल्प मिलता है. इसमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड जैसी अलग-अलग कैटेगरी है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स कैटेगरी में एक स्कीम स्माल कैप फंड्स (Small Cap Funds) की है. बीते महीने स्माल कैप स्कीम्स में निवेशकों ने जमकर निवेश किया. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के डेटा के मुताबिक, जनवरी 2023 में स्माल कैप फंड्स में 2,256 करोड़ रुपये का निवेश आया. रिटेल निवेशकों के लिए SIP निवेश काफी अच्छा ऑप्शन है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मार्च 2023 की अपनी रिपोर्ट में SIP के लिए टॉप 5 स्माल कैप फंड्स को अपनी पिक बताया है. इनमें 10 हजार की मंथली एसआईपी से 3 साल में 5.77 लाख रुपये तक का कॉपर्स बना. इनमें निवेशकों को 33 फीसदी तक का सालाना एसआईपी रिटर्न मिला.
Sharekhan Top SIP Small Cap Fund Picks
Nippon India Small Cap Fund
निप्पान इंडिया स्माल कैप फंड का बीते 3 साल में SIP रिटर्न औसतन 33.33 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में अगर किसी ने 3 साल पहले 10 हजार रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 5.77 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
ICICI Prudential Small cap Fund
ICICI प्रुडेंशियल स्माल कैप फंड का बीते 3 साल में SIP रिटर्न औसतन 28.62 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में अगर किसी ने 3 साल पहले 10 हजार रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 5.42 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Kotak Small Cap Fund
कोटक स्माल कैप फंड का बीते 3 साल में SIP रिटर्न औसतन 27.02 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में अगर किसी ने 3 साल पहले 10 हजार रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 5.30 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
SBI Small Cap Fund
SBI स्माल कैप फंड का बीते 3 साल में SIP रिटर्न औसतन 24.9 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में अगर किसी ने 3 साल पहले 10 हजार रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 5.15 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
DSP Small Cap Fund
DSP स्माल कैप फंड का बीते 3 साल में SIP रिटर्न औसतन 24.66 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में अगर किसी ने 3 साल पहले 10 हजार रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 5.13 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
(NAV: 9 मार्च 2023 तक, सोर्स: वैल्यू रिसर्च)
क्या हैं स्माल कैप फंड्स?
स्मालकैप फंड्स दरअसल हाई रिस्क इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हैं. आमतौर पर स्माल कैप म्यूचुअल फंड्स उन कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करते हैं, जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 हजार करोड़ से कम रहता है. मार्केट रेग्युलेटर सेबी के मुताबिक, स्माल कैप फंड्स में कम से कम 65 फीसदी एसेट अलोकेशन स्माल-कैप स्टॉक्स में करना जरूरी होता है. जहां, तक इन फंड्स पर टैक्स लायबिलिटी की बात है, तो 1 साल से कम समय तक यूनिट रखने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स और एक साल से ज्यादा समय तक यूनिट रखने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन लगता है. हालांकि, अगर एक फाइनेंशियल ईयर में कैपिटल गेन एक लाख से कम है, तो इस पर टैक्स लायबिलिटी नहीं बनती है.
(डिस्क्लेमर: यहां ब्रोकरेज की SIP पिक्स दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:09 PM IST