Top-5 Small Cap Funds: ₹1 लाख के 3 साल में बना दिए ₹3 लाख, निवेशकों को मिला 41-48% सालाना रिटर्न
Top 5 Small Cap Funds: इक्विटी कैटेगरी में स्मॉल कैप फंड्स में लंबी अवधि में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है. अगर स्माल कैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्छा वेल्थ क्रिएशन हुआ है.
Top-5 small cap funds
Top-5 small cap funds
Top 5 Small Cap Funds: म्यूचुअल फंड में रिटेल निवेशकों की ताबड़तोड़ खरीदारी जारी है. अगस्त में स्मॉल कैप फंड्स में लगातार 5वें महीने रिकॉर्ड इनफ्लो रहा. इक्विटी कैटेगरी में सेक्टोरल/थिमैटिक कैटेगरी के बाद सबसे ज्यादा 4265 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है. इक्विटी कैटेगरी में स्मॉल कैप फंड्स में लंबी अवधि में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है. अगर स्माल कैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्छा वेल्थ क्रिएशन हुआ है. इनमें निवेशकों को बीते 3 साल में 41-48% सीएजीआर रहा. इनमें 1 लाख का निवेश 3 लाख से ज्यादा हो गया.
Top-5 Small cap funds
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्माल कैप फंड का रिटर्न बीते 3 साल में औसतन 48.82 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 3 साल में बढ़कर 3.29 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्माल कैप फंड का रिटर्न बीते 3 साल में औसतन 45.16 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 3 साल में बढ़कर 3.06 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
HSBC Small Cap Fund
HSBC स्मॉल कैप फंड का रिटर्न बीते 3 साल में औसतन 43.52 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 3 साल में बढ़कर 2.96 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
HDFC Small Cap Fund
HDFC स्मॉल कैप फंड का रिटर्न बीते 3 साल में औसतन 42.10 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 3 साल में बढ़कर 2.87 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
Tata Small Cap Fund
Tata स्मॉल कैप फंड का रिटर्न बीते 3 साल में औसतन 41.45 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 3 साल में बढ़कर 2.83 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
(सोर्स: AMFI, NAV- 12 सितंबर 2023, रिटर्न डायरेक्ट स्कीम के आधार पर)
Small Cap Funds: क्या होते हैं?
स्मॉल कैप फंड का निवेश स्मॉल कैप कंपनियों में होता है. स्मॉल कैप कंपनियों का मार्केट कैप कम होता है. कंपनियों का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये से कम होता है. आमतौर पर स्मालकैप फंड्स में मार्केट कैप में 251वी रैंक से शुरू होने वाली कंपनियों में निवेश होता है. कंपनियों के कारोबार में तेज वृद्धि की उम्मीद रहती है. फंड हाउस निवेश के लिए कंपनी की पहचान उसके ग्रोथ आकलन के आधार पर करते हैं.
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2023 में 4265 करोड़ का इनफ्लो आया. जुलाई में 4,171.44 करोड़, जून में 5,471.75 करोड़, मई में 3,282.50 करोड़ और अप्रैल में 1,790.98 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ है. इक्विटी कैटेगरी में बीते पांच महीने से स्मॉल कैप फंड्स में रिकॉर्ड निवेश आया है. थिमैटिक/सेक्टोरल कैटेगरी के बाद सबसे ज्यादा इनफ्लो स्मॉल कैप में आया है.
Small Cap Funds: क्या कहते हैं एक्सपर्ट
SAMCO म्यूचुअल फंड के सीईओ विराज गांधी का कहना है, अभी स्मॉल कैप और मिड कैप फंड्स में तेजी का समय है. स्मॉल कैप फंड्स में 4,265 करोड़ का इनफ्लो रहा. जोकि सबसे ज्यादा इनफ्लो रहा. मिड कैप फंड्स में भी 2,512 करोड़ का इनफ्लो रहा. इन फंड्स में इस तरह का इनफ्लो midcap 150 और small cap 250 इंडेक्स की 8-9 फीसदी यील्ड का नतीजा है. जबकि लार्जर इंडेक्स निफ्टी 50 की यील्ड 2 फीसदी रही.
स्मॉलकेस मैनेजर और FidelFolio Investments के फाउंडर किसलय उपाध्याय का कहना है, स्मॉल कैप लगातार निवेशकों की पसंद बने हुए हैं. भारत में रिटेल निवेशक बीते 7 महीने से स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक्स में लार्ज कैप के मुकाबले लगातार पैसा लगा रहे है. स्मॉल कैप कैटेगरी में लगातार 5वें महीने सभी कैटेगरी में सबसे ज्यादा इनफ्लो रहा.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:12 AM IST