IT सेक्टर फिर से करेगा बूम! SIP निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने चुनें Top-5 Technology Sectoral Funds
Top 5 Sectoral Funds: बीते 10 सालों में Nifty IT इंडेक्स ने सालाना आधार पर औसतन 18.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. अग्रेसिव निवेशकों के लिए ऑप्टिमा मनी के CEO पंकज मठपाल ने Top-5 टेक्नोलॉजी फंड्स को SIP निवेशकों के लिए चुना है.
Top 5 Sectoral Funds: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन बहुत जरूरी होता है. इस लिहाज से Sectoral Funds अच्छा विकल्प है. हालांकि, यह हाई रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए होता है. यह एक इक्विटी स्कीम होती है जिसमें फंड का 80 फीसदी किसी खास सेक्टर में निवेश किया जाता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह होती है इस फंड में लॉन्ग टर्म में निवेश करना बेहतर होता है. सेक्टोरल फंड्स को टैक्टिकल पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाया जा सकता है. अगर आप निवेश कर रहे हैं तो सही समय पर एंट्री और एग्जिट भी जरूरी है.
IT में फिर से आ सकता है बड़ा उछाल
Optima Money के फाउंडर और सीईओ पंकज मठपाल ने कहा कि निफ्टी 50 इंडेक्स में 14 सेक्टर्स हैं, लेकिन सभी सेक्टर्स का प्रदर्शन हमेशा एक जैसा नहीं रहता. समय-समय पर कुछ सेक्टर्स निफ्टी 50 जैसे इंडेक्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन दिखा सकते हैं. जागरूक और अग्रेसिव निवेशक मौके का फायदा उठाते हुए चुनिंद सेक्टर के फंड में निवेश कर बाजार के औसत रिटर्न से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं. आने वाले समय में निवेशक IT, हेल्थकेयर और FMCG जैसे सेक्टर में तेजी की उम्मीद कर सकते हैं.
Nifty IT इंडेक्स का CAGR 18.5%
बीते 10 सालों में Nifty IT इंडेक्स ने सालाना आधार पर औसतन 18.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते पांच सालों के प्रदर्शन की बात करें तो 2018 में Nifty IT इंडेक्स ने 26 फीसदी, 2019 में 13 फीसदी, 2020 में 16 फीसदी, 2021 में 62 फीसदी और 2022 में माइनस 24 फीसदी का रिटर्न दिया.
5 साल के लिए किन फंड्स में करें निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पंकज मठपाल ने 5 साल के लिहाज से IT सेक्टोरल फंड्स में निवेशकों के लिए दो फंड्स- ICICI Pru Nifty IT Index Fund और Axis Nifty IT Index Fund में निवेश की सलाह दी है. आइए जानते हैं तो इन फंड्स का प्रदर्शन कैसा रहा है.
ICICI Pru Nifty IT Index Fund
इस फंड का NAV 9.95 रुपए का है और फंड साइज 126 करोड़ रुपए का है. एक्सपेंश रेशियो 0.35 फीसदी है. इस फंड को 18 अगस्त 2022 को शुरू किया गया था. इक्विटी होल्डिंग 99.45 फीसदी है. कम से कम 1000 रुपए का एकमुश्त निवेश और 1000 रुपए से SIP भी की जा सकती है. इस फंड का सबसे ज्यादा 26.30 फीसदी असेट TCS और उसके बाद 23.86 फीसदी इन्फोसिस और 9.70 फीसदी विप्रो में है.
Axis Nifty IT Index Fund
एक्सिस निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड का NFO 27 जून को आया और 11 जुलाई को यह बंद होगा. मिनिमम सब्सक्रिप्शन अमाउंट 5000 रुपए है. उसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. एक्सिस निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड NIFTY IT TRI (फंड का बेंचमार्क इंडेक्स) को ट्रैक करेगा और इसका मकसद निफ्टी IT TRI के कुल रिटर्न के अनुरूप एक्सपेंसेस से पहले रिटर्न जेनरेट करना है.
अगर कोई निवेशक 3 साल के लिए निवेश करना चाहता है तो उसके लिए 3 फंड्स दिए गए हैं
1>>ABSL GenNext Fund
2>>ICICI Prudential Pharma Healthcare And Diagnostics (P.H.D) Fund
3>>Tata Digital India
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:19 PM IST