Small Cap Funds: इन 5 फंड्स ने 2023 में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, देखें ₹1 लाख निवेश पर कितना फायदा
2023 Top 5 Small Cap Funds: 2023 में पूरे साल स्मॉल कैप फंड्स का दबदबा रहा. इस साल रिटर्न देने वाले टॉप 5 फंड्स को देखें, तो निवेशकों को 48% तक का तगड़ा रिटर्न मिला.
2023 Top 5 Small Cap Funds
2023 Top 5 Small Cap Funds
2023 Top 5 Small Cap Funds: म्यूचुअल फंड्स में नवंबर में SIP नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. इक्विटी फंड्स में इनफ्लो घटने के बावजूद स्मॉलकैप फंड्स (Small Cap Funds) को लेकर निवेशकों में क्रेज बना रहा. बीते महीने स्मॉलकैप फंड्स में नेट आधार पर 3699.24 करोड़ रुपए का निवेश आया है. जबकि नवंबर महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 15536.42 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया, जो अक्टूबर में 19957.17 करोड़ रुपये था. 2023 में पूरे साल स्मॉल कैप फंड्स का दबदबा रहा. इस साल रिटर्न देने वाले टॉप 5 फंड्स को देखें, तो निवेशकों को 48% तक का तगड़ा रिटर्न मिला.
2023 Top 5 Small Cap Funds
Bandhan Small Cap Fund
बंधन स्मॉल कैप फंड का 2023 में अब तक रिटर्न 48.03 फीसदी रहा. इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में बढ़कर 1,48,030 रुपये हो गया. स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है.
ITI Small Cap Fund
ITI स्मॉल कैप फंड का 2023 में अब तक रिटर्न 45.77 फीसदी रहा. इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में बढ़कर 1,45,770 रुपये हो गया. स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. मिनिमम SIP अमाउंट 500 रुपये है.
Franklin India Smaller Companies Fund
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
फ्रेंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड का 2023 में अब तक रिटर्न 45.44 फीसदी रहा. इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में बढ़कर 1,45,440 रुपये हो गया. स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. मिनिमम SIP अमाउंट 500 रुपये है.
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का 2023 में अब तक रिटर्न 41.89 फीसदी रहा. इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में बढ़कर 1,41,890 रुपये हो गया. स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. मिनिमम SIP अमाउंट 1,000 रुपये है.
HSBC Small Cap Fund
HSBC स्मॉल कैप फंड का 2023 में अब तक रिटर्न 41.62 फीसदी रहा. इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश एक साल में बढ़कर 1,41,620 रुपये हो गया. स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. मिनिमम SIP अमाउंट 500 रुपये है.
(सोर्स: AMFI, NAV: As on 13 Dec 2023 )
Mutual Funds: नवंबर में कहां कितना निवेश
AMFI की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, नवंबर में इक्विटी फंड्स इनफ्लो (Equity Fund Inflows) में गिरावट आई लेकिन स्मॉलकैप फंड्स (Small Cap Funds)के प्रति निवेशकों का क्रेज जारी है. नवंबर महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 15536.42 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया जो अक्टूबर महीने में 19957.17 करोड़ रुपए का था. बीते महीने स्मॉलकैप फंड्स में नेट आधार पर 3699.24 करोड़ रुपये का निवेश आया है. नवंबर महीने में SIP के जरिए कुल 17703 करोड़ रुपये का निवेश आया. पहली बार एसआईपी का आंकड़ा 17 हजार करोड़ के पार पहुंचा है. अक्टूबर महीने का यह आंकड़ा 16928 करोड़ रुपये था. सितंबर महीने में यह आंकड़ा 16,042 करोड़ रुपए था. अगस्त महीने में SIP की मदद से कुल 15814 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था.
अक्टूबर महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 19957 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया. उस महीने में डेट फंड्स में नेट आधार पर 42633.7 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था. हायब्रिड स्कीम्स में 9906.86 करोड़ रुपये का निवेश आया था. इस तरह हायब्रिड फंड्स का निवेश बढ़ा है. इक्विटी फंड्स कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेश स्मॉलकैप फंड्स में आया. Small cap Funds में नेट आधार पर 3,699.24 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया. उसके बाद मिडकैप फंड्स में 2665.73 करोड़ रुपए, सेक्टोरल फंड्स में 1964.67 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1847.45 करोड़, मल्टीकैप फंड्स में 1713.09 करोड़ और लार्जकैप फंड्स में 306.70 करोड़ रुपये का निवेश आया.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं है. ये परफॉर्मेंस डीटेल है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:55 PM IST