SIP निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने चुने Top-5 Mutual Funds, ₹5000 की एसआईपी ने बनाया 5 लाख; पूरी डीटेल
Top-5 Mutual Funds for SIP Investors: भारत के ग्रोथ आउटलुक पर सबको भरोसा है. ग्रोथ की कहानी में अपने लिए वेल्थ क्रिएट करना है तो SIP के लिए ब्रोकरेज ने 5 शानदार फंड्स को चुना है.
Top-5 Mutual Funds for SIP Investors: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई के करीब है. बाजार के जानकारों का कहना है कि भारत का ग्रोथ मजबूत है. आने वाले समय में कंपनियों का प्रदर्शन और मजबूत होगा और बाजार नया रिकॉर्ड बनाएगा. जाहिर है, इसका फायदा म्यूचुअल फंड के निवेशकों को भी मिलेगा. भारत के ग्रोथ में अपना ग्रोथ बनाने के लिए SIP की मदद से निवेश करते रहने की जरूरत है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने एसआईपी निवेशकों के लिए Top-5 Mutual Funds का चयन किया है. आइए जानते हैं कि इनका प्रदर्शन बीते पांच सालों में कैसा रहा है. इन फंड्स ने पांच सालों में औसतन 15 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Top-5 Mutual Funds
1>>Kotak Emerging Equity Fund
2>>ICICI Pru Large & Mid Cap Fund
3>>SBI Equity Hybrid Fund
4>>HDFC Flexi Cap Fund
5>>Nippon India Multi Cap Fund
Kotak Emerging Equity Fund
इस फंड का NAV 81 रुपए का है. पांच साल में इस फंड ने एकमुश्त निवेशकों को डबल यानी 107 फीसदी का रिटर्न दिया है. सालाना औसत रिटर्न 15.64 फीसदी है. SIP निवेशकों को सालाना आधार पर करीब 21 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5000 रुपए की SIP ने पांच सालों में 5 लाख 4 हजार रुपए के करीब फंड तैयार किया. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती है.
ICICI Pru Large & Mid Cap Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पांच सालों में इस फंड ने SIP निवेशकों को 19.27 फीसदी का रिटर्न दिया है. नेट रिटर्न 61.58 फीसदी का है. 5000 रुपए की SIP ने पांच सालों में 4.85 लाख रुपए का फंड तैयार किया. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए है. एक मुश्त निवेशकों को सालाना आधार पर औसतन 12.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. NAV 614.38 रुपए का है.
(Note- 6 जून तक के प्रदर्शन पर आधारित. सोर्स-एम्फी)
SBI Equity Hybrid Fund
इस फंड का NAV 212.46 रुपए का है. SIP निवेशकों को इसने पांच सालों में औसतन 11.85 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5000 रुपए की SIP को पांच साल में 4 लाख 4 हजार रुपए बनाया. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती है. एकमुश्त निवेशकों पांच सालों में औसतन 111 फीसदी और कुल 68.71 फीसदी का रिटर्न दिया है.
HDFC Flexi Cap Fund
SIP निवेशकों को इस फंड ने पांच सालों में सालाना आधार पर औसतन 19.48 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5000 रुपए की एसआईपी को इसने पांच सालों में 4.87 लाख रुपए का फंड तैयार किया. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती है. नेट रिटर्न 62.43 फीसदी होता है. एकमुश्त निवेशकों को इसने पांच सालों में औसतन 15 फीसदी का रिटर्न दिया है. नेट रिटर्न 126.65 फीसदी का है. NAV 1211.75 रुपए का है.
Nippon India Multi Cap Fund
इसका NAV 182.32 रुपए का है. एसआईपी निवेशकों को इसने पांच सालों में औसतन 21.3 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5000 रुपए की SIP से पांच सालों में 5 लाख 9 लाख रुपए का फंड तैयार हुआ. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती है. नेट रिटर्न 69.74 फीसदी का है. एकमुश्त निवेशकों को इसने पांच सालों में औसतन 15.32 फीसदी का रिटर्न दिया है. नेट रिटर्न 104 फीसदी का है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:39 PM IST