Top-5 Mid Cap Funds: ₹10,000 की SIP ने बना दी ₹36 लाख तक की वेल्थ, चेक करें कहां मिला तगड़ा रिटर्न
Top 5 Mid Cap Funds: मिड कैप फंड्स (Equity Mid-cap funds) की बात करें, तो कई फंड्स में SIP निवेशकों का अच्छा खासा वेल्थ क्रिएशन हुआ है. जून 2023 में मिड कैप स्कीम्स में 1,748.5 करोड़ रुपये का निवेश आया.
Top 5 Mid Cap funds
Top 5 Mid Cap funds
Top 5 Mid Cap Funds: शेयर बाजार के बुल रन में म्यूचुअल फंड निवेशक भी बुलिश हैं. खासकर इक्विटी स्कीम्स में लगातार पैसा आ रहा है. रिटेल निवेशक ताबड़तोड़ पैसा लगा रहे हैं. SIP के इनफ्लो से यह अंदाजा लगा सकते हैं. जून 2023 में 14 हजार करोड़ से ज्यादा एसआईपी इनफ्लो रहा. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में स्मॉल कैप, मिड कैप, वैल्यू फंड्स, लार्ज एंड मिड कैप फंड्स में निवेश आ रहा है. मिड कैप फंड्स (Equity Mid-cap funds) की बात करें, तो कई फंड्स में SIP निवेशकों का अच्छा खासा वेल्थ क्रिएशन हुआ है. टॉप स्कीम्स में 10,000 रुपये की एसआईपी 10 साल में करीब 36 लाख तक हो गई. जून में मिड कैप स्कीम्स में 1,748.5 करोड़ रुपये का निवेश आया.
Top 5 Mid Cap Funds
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
इस फंड का बीते 10 साल का SIP रिटर्न 19.97 फीसदी रहा. इस स्कीम में 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्यू 10 साल में 34.34 लाख रुपये हो गई. इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.
Quant Mid Cap Fund
इस फंड का बीते 10 साल का SIP रिटर्न 20.85 फीसदी रहा. इस स्कीम में 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्यू 10 साल में 36.02 लाख रुपये हो गई. इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Taurus Discovery (Midcap) Fund
इस फंड का बीते 10 साल का SIP रिटर्न 17.93 फीसदी रहा. इस स्कीम में 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्यू 10 साल में 33.77 लाख रुपये हो गई. इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.
Nippon India Growth Fund
इस फंड का बीते 10 साल का SIP रिटर्न 19.3 फीसदी रहा. इस स्कीम में 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्यू 10 साल में 33.13 लाख रुपये हो गई. इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.
Tata Midcap Growth Fund
इस फंड का बीते 10 साल का SIP रिटर्न 18.96 फीसदी रहा. इस स्कीम में 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्यू 10 साल में 32.52 लाख रुपये हो गई. इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.
(नोट: फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल एम्फी, NAV 7 अगस्त 2023 है.)
Mid Cap Funds क्या हैं?
मिड कैप फंड्स (Mid Cap Funds) म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. मिडकैप फंड मिड साइज की कंपनियों में पैसा लगाते हैं. ये मिड साइज के कॉरपोरेट हैं जो लार्ज और स्मॉल कैप शेयरों के बीच आते हैं. बुल मार्केट के दौरान लार्ज कैप म्यूचुअल फंड मिड और स्मॉल कैप फंड दोनों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इस स्कीम में 65-70% निवेश मिडकैप (mid cap fund) कंपनियों में होता है. बाकी निवेश डेट, सिक्योरिटी बॉन्ड, लार्जकैप में किया जाता है. पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा ऑप्शन है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:37 PM IST