Top 5 Flexi cap funds: ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में ₹5.5 लाख तक का फंड, निवेशक जमकर लगा रहे हैं पैसा
Top 5 Flexi Cap Funds: बीते महीने फ्लेक्सी कैप स्कीम्स में निवेशकों ने जमकर निवेश किया. सोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) की ओर से आंकड़े जारी आंकड़ों के मुताबिक, फ्लेक्सी कैप फंड्स निवेशकों की पसंद बनकर उभरे हैं. जनवरी 2023 में इसमें 1,006 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top 5 Flexi Cap Funds: ग्लोबल सेंटीमेंट्स और बाजारों में अनिश्चितता के बावजूद म्यूचुअल फंड निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. जनवरी 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 12,546 करोड़ का निवेश आया. वहीं, SIP निवेशकों की संख्या भी 6.21 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. जबकि SIP भी इनफ्लो रिकॉर्ड 13,856 करोड़ रुपये हुआ. म्यूचुअल फंड हाउसेस की अलग-अलग कैटेगरी में कई स्कीम्स हैं. इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड स्कीम्स शामिल हैं. इनमें एक कैटेगरी फ्लेक्सी कैप स्कीम्स है. कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है. बीते महीने फ्लेक्सी कैप स्कीम्स में निवेशकों ने जमकर निवेश किया. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, फ्लेक्सी कैप फंड्स निवेशकों की पसंद बने हुए हैं. जनवरी में इसमें 1,006 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ.
टॉप 5 स्कीम्स का रिटर्न
Quant Flexi Cap Fund
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते 3 साल में 35.74% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 3 साल में 2.50 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.50 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan
HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान ने बीते 3 साल में 23.67% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.89 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.23 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
ICICI Prudential Focused Equity Fund
ICICI प्रुडेंशियल फोकस्ड इक्विटी फंड ने बीते 3 साल में 23% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.86 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.87 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
HDFC Focused 30 Fund
HDFC फोकस्ड 30 फंड इक्विटी प्लान ने बीते 3 साल में 22.73% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.84 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.45 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
PGIM India Flexi Cap Fund
PGIM इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते 3 साल में 22.62% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.84 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.72 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
(नोट: यहां फंड की एनएवी 17 फरवरी 2023 तक वैल्यू रिसर्च के मुताबिक है.)
Flexi Cap क्या हैं?
फ्लेक्सी-कैप फंड्स (Flexi Cap Funds) म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. फ्लेक्सी-कैप फंड में फंड मैनेजर के पास निवेशकों के निवेश पर बेहतर रिटर्न दिलाने के लिए किसी भी कैटेगरी की कंपनी के शेयर चुनने की आजादी होती है. इसमें फंड मैनेजर के सामने निश्चित मार्केट कैपिटलाइजेशन की कंपनियों की बाध्यता नहीं होती है. इससे फंड मैनेजर को डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने में मदद मिलती है. फ्लेक्सी-कैप स्कीम्स में महंगाई दर को मात देने और फिक्स्ड इनकम इन्स्ट्रूमेंट्स से ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रहती है. लॉर्ज कैप फंड्स के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटैगरी है.
SIP अकाउंट 6.21 करोड़ हुए
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश आया. इससे पहले दिसंबर 2022 में इक्विटी फंड्स में 7,303 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था. स्मालकैप, मल्टीकैप, फ्लेक्सी कैप, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में जबरदस्त निवेश देखने को मिला. इसके अलावा, पिछले महीने SIP के जरिए रिकॉर्ड 13,856.18 करोड़ रुपये का निवेश आया. दिसंबर में SIP इनफ्लो 13,573.08 करोड़ रुपये था. SIP अकाउंट्स की संख्या बढ़कर 6.21 करोड़ हो गई है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का इस साल जनवरी में कुल इनफ्लो 11,737 करोड़ रहा. वहीं, इंडस्ट्री का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 39.60 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:14 PM IST