SIP Calculator: सेक्टोरल फंड्स में आया सबसे ज्यादा निवेश, ये हैं Top-3 Sectoral Funds; ₹5000 की एसआईपी से बना 2.9 लाख
SIP Calculator: मार्च महीने में पहली SIP का आंकड़ा 14 हजार करोड़ के पार (14276 करोड़) पहुंचा है. इक्विटी कैटिगरी में सेक्टोरल एंड थीमैटिक फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश आया. आइए जानते हैं कि टॉप-3 सेक्टोरल फंड्स कौन से हैं.
SIP Calculator: बीते दो महीने से सेक्टोरल एंड थीमैटिक फंड्स में सबसे ज्यादा इन्फ्लो आ रहा है. म्यूचुअल फंड एसोसिएसन AMFI की तरफ से मार्च महीने के लिए जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक, पिछले महीने इक्विटी फंड्स में 20534 करोड़ का निवेश आया जो फरवरी में 15685 करोड़ रुपए का था. SIP पहली बार 14 हजार करोड़ के पार पहुंचा है. इक्विटी फंड्स में सबसे ज्यादा सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स में 3929 करोड़ का निवेश आया. फरवरी में भी इस कैटिगरी में सबसे ज्यादा 3856 करोड़ का निवेश आया था. आइए इस कैटिगरी के टॉप परफॉर्मिंग फंड्स के प्रदर्शन को समझते हैं.
टॉप-3 Sectoral Funds कौन से हैं?
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 3 साल की अवधि में ICICI Prudential Commodities Fund ने 53.81 फीसदी का सबसे ज्यादा औसत रिटर्न दिया है. 53.20 फीसदी की CAGR के साथ Quant Infrastructure Fund दूसरे स्थान पर और 43.39 फीसदी के ऐवरेज रिटर्न के आधार पर ICICI Prudential Infrastructure Fund तीसरे स्थान पर आता है.
(यह डेटा AMFI की वेबसाइट से 13 अप्रैल तक के प्रदर्शन पर आधारित है.)
5000 रुपए की SIP से बना 2.8 लाख का फंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैल्यु रिसर्च कैलकुलेटर डेटा के मुताबिक, ICICI Prudential Commodities Fund में अगर किसी निवेशक ने 5000 रुपए की एसआईपी आज से तीन साल पहले शुरू की होती तो उसका फंड 2.8 लाख रुपए का होता. इन तीन सालों में कुल निवेश 1.8 लाख रुपए का होता. इस फंड में कम से कम 100 रुपए की SIP की जा सकती है. मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5000 रुपए का होगा. NAV 26.78 रुपए का है. फंड का साइज 906 करोड़ का है.
5000 रुपए की SIP से बना 2.85 लाख का फंड
Quant Infrastructure Fund का NAV 22.30 रुपए का है. अगर किसी निवेशक ने आज से तीन साल पहले 5000 रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो इस फंड का आकार 2.85 लाख रुपए के करीब होती. तीन साल के दौरान कुल 1.8 लाख रुपए का निवेश किया जाता. इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपए की SIP और कम से कम 5000 का इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. फंड का साइज 873 करोड़ रुपए का है.
5000 रुपए की SIP से बना 2.9 लाख का फंड
ICICI Prudential Infrastructure Fund में अगर किसी निवेशक ने आज से तीन साल पहले 5000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसके निवेश की कुल वैल्यु 2.90 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 1.8 लाख रुपए होती. इस फंड का NAV 102.86 रुपए और फंड साइज 2317 करोड़ रुपए का है. इस म्यूचुअल फंड स्कीम में कम से कम 100 रुपए की एसआईपी की जा सकती है. मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5000 रुपए का हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:31 AM IST