SIP Calculator: रिटर्न मशीन हैं ये Top-3 Dividend Yield Funds, ₹5000 की एसआईपी से बनेंगे लखपति
SIP Calculator: मार्च महीने में डिविडेंड यील्ड फंड्स इन्फ्लो में करीब 77 गुणा उछाल दर्ज किया गया. बीते महीने इन फंड्स में कुल 3715 करोड़ का निवेश आया. आइए जानते हैं कि Top-3 Dividend Yield Funds कौन से हैं और इनका प्रदर्शन जानते हैं.
SIP Calculator: मार्च महीने के लिए एम्फी की तरफ से म्यूचुअल फंड का डेटा जारी किया गया है. इक्विटी कैटिगरी में बीते महीने कुल 20534 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. मार्च में सेक्टोरल फंड्स के बाद सबसे ज्यादा निवेश डिविडेंड यील्ड फंड्स (Dividend Yield Funds) में आया. इन फंड्स में कुल 3715 करोड़ का निवेश दर्ज किया गया. फरवरी में इन फंड्स में महज 47.93 करोड़ रुपए और जनवरी में केवल 2.18 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया था.
क्या होता है Dividend Yield Funds?
बता दें कि डिविडेंड यील्ड फंड्स में ऐसी कंपनियों में निवेश किया जाता है जो हाई डिविडेंड जारी करती हैं. कोई भी कंपनी तभी हाई डिविडेंड जारी कर सकती है, जब उसका प्रॉफिट और फाइनेंशियल कंडीशन लगातार मजबूत स्थिति में बना रहे. इन फंड्स में 70-80 फीसदी तक इक्विटी में निवेश किया जाता है.
टॉप-3 Dividend Yield Funds कौन से हैं
AMFI की वेबसाइट पर जाकर जब डिविडेंड यील्ड फंड्स के 5 साल की अवधि के प्रदर्शन पर गौर करते हैं तो Templeton India Equity Income Fund ने सबसे ज्यादा 13.19 फीसदी का रिटर्न दिया है. ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund ने औसतन 10.96 फीसदी और Sundaram Dividend Yield Fund ने औसत न 10.87 फीसदी का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(नोट- यह डेटा AMFI की वेबसाइट से 14 अप्रैल 2023 तक के प्रदर्शन पर आधारित है.)
Templeton India Equity Income Fund
SIP Calculator की मदद से जानते हैं कि इन फंड्स ने 5000 रुपए की मंथली एसआईपी पर पांच साल में कितना रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने आज से पांच साल पहले Templeton India Equity Income Fund फंड में 5000 रुपए की SIP शुरू किया होता तो आज उसका फंड 4.84 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती. सालाना रिटर्न करीब 19.26 फीसदी बनता है. NAV 89.37 रुपए का है. मिनिमम 500 रुपए की SIP और कम से कम 5000 रुपए का निवेश किया जा सकता है.
ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund
अगर किसी निवेशक ने ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund में पांच से 50000 रुपए की एसआईपी कर रहा होता तो आज उसके बाद कुल 4.75 लाख रुपए होते. ऐनुअल रिटर्न करीब 18.54 फीसदी का है. इस स्कीम में मिनिमम100 रुपए की एसआईपी और कम से कम 5000 रुपए का निवेश किया जा सकता है. NAV 29.71 रुपए का है.
Sundaram Dividend Yield Fund
Sundaram Dividend Yield Fund ने 5000 रुपए की एसआईपी को पांच साल में 4.20 लाख रुपए बना दिया है. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती है. सालाना औसत रिटर्न करीब 13.48 फीसदी बनता है. इस स्कीम में कम से कम 500 रुपए की SIP और मिनिमम 5000 रुपए का निवेश किया जा सकता है. इसका NAV 87.35 रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:54 PM IST