SIP Calculator: इन टॉप 3 ELSS फंड्स में टैक्स सेविंग के साथ तगड़ा रिटर्न, ₹5000 मंथली निवेश से बना लाखों का फंड
SIP Calculator ELSS Funds: मार्च 2023 के आंकड़े देखें, तो सेक्टोरल/थिमैटिक और डिविडेंड यील्ड फंड्स के बाद ELSS निवेश के लिहाज से सबसे बड़ी स्कीम रही. पिछले महीने ELSS में 2,685 करोड़ का इनफ्लो देखा गया.
SIP Calculator ELSS Funds: स्मार्ट इन्वेस्टर हमेशा निवेश पर बेहतर रिटर्न के साथ-साथ टैक्स सेविंग को भी ध्यान में रखते हैं. म्यूचुअल फंड्स (Mutual Fund) में निवेश के जरिए एक वित्त वर्ष में इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) में यह ऑप्शन मिलता है. ELSS सबसे कम (3 साल) लॉक-इन पीरियड वाला प्रोडक्ट है. वित्त वर्ष के आखिर के 2-3 महीने में ELSS फंड्स में जबरदस्त निवेश देखा गया. मार्च 2023 के आंकड़े देखें, तो सेक्टोरल/थिमैटिक और डिविडेंड यील्ड फंड्स के बाद ELSS निवेश के लिहाज से सबसे बड़ी स्कीम रही. पिछले महीने ELSS में 2,685 करोड़ का इनफ्लो देखा गया. टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड्स की बात करें, तो निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है. टॉप ELSS फंड्स का 3 साल SIP रिटर्न देखें, तो 5000 रुपये के मंथली निवेश ने भी लखपति बना दिया.
Top 3 ELSS Funds
Quant Tax Plan
क्वांट टैक्स प्लान का SIP रिटर्न बीते 3 साल में 25.4 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 5000 रुपये का मंथली निवेश 3 साल में बढ़कर 2.60 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
Bandhan Tax Advantage (ELSS) Fund
बंधन टैक्स एडवांटज ईएलएसएस फंड का SIP रिटर्न बीते 3 साल में 20.53 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 5000 रुपये का मंथली निवेश 3 साल में बढ़कर 2.43 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
HDFC Taxsaver Fund
HDFC टैक्ससेवर फंड का SIP रिटर्न बीते 3 साल में 19.04 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 5000 रुपये का मंथली निवेश 3 साल में बढ़कर 2.38 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
ELSS Funds: इस साल लगातार तीसरे महीने इनफ्लो
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के डेटा के मुताबिक, मार्च 2023 में ELSS फंड्स में 2,685.58 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. इससे पहले जनवरी में 1,414 करोड़ और फरवरी में 981.14 करोड़ का इनफ्लो आया था. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए जबरदस्त निवेश आ रहा है. AMFI के मुताबिक, मार्च में कुल 14,276 करोड़ रुपये का इन्फ्लो एसआईपी के जरिए आया. यह पहली दफा है जब SIP ने 14 हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया है. फरवरी में SIP की मदद से 13686 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था. अक्टूबर में पहली बार SIP ने 13 हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
ELSS: ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
ELSS में निवेशक एकमुश्त या SIP दोनों कर सकते हैं. कम से कम 500 रुपये से SIP निवेश शुरू कर सकते हैं. मैक्सिमम निवेश को लेकर लिमिट नहीं है. यह टैक्स बचाने के साथ-साथ वेल्थ क्रिएशन में भी मदद करता है. 3 साल बाद जब फंड से निकासी करते हैं, तो LTCG के तहत 10 फीसदी का टैक्स लगता है. 1 लाख तक कैपिटल गेन पर टैक्स नहीं लगता है. उसके बाद एडिशनल गेन पर ही टैक्स लगता है. 3 साल से पहले इमरजेंसी में भी इसकी निकासी संभव नहीं है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:12 PM IST